ETV Bharat / state

रांची जिला बल जवान के खिलाफ महिला ने लिखाई रिपोर्ट, लगाया यौन शोषण का आरोप - Ranchi District Police Force

दुमका पथ निर्माण विभाग में कार्यरत महिला ने रांची जिला पुलिस बल के आरक्षी पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. इसकी शिकायत पर पुलिस ने आरक्षी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है.

Case of sexual abuse against constable of Ranchi District Police Force
रांची जिला बल जवान के खिलाफ महिला ने लिखाई रिपोर्ट
author img

By

Published : Jan 18, 2022, 11:53 AM IST

दुमकाः पथ निर्माण विभाग में कार्यरत एक महिला ने रांची जिला पुलिस बल में कार्यरत एक जवान के खिलाफ यौन शोषण की रिपोर्ट दर्ज कराई है. महिला ने मुफस्सिल थाने में दिए आवेदन में आरक्षी अभिषेक मुर्मू पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. महिलाकर्मी ने पुलिसकर्मी पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया है. साथ ही आरोपी पुलिसकर्मी पर कारवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ें- रांची में कोहरे का कहरः विजिबिलिटी कम होने से रांची टाटा एनएच पर कार सड़क किनारे खड़ी दूसरी कार से टकराई, सवार बाल-बाल बचे

दुमका पथ निर्माण विभाग में कार्यरत महिला ने पुलिस को बताया कि 2009 में उसके पति की मृत्यु हो गई थी. इधर एक केस के सिलसिले में उसका दुमका एसपी ऑफिस आना-जाना था. इसी दौरान एसपी ऑफिस में जामताड़े जिले के रहने वाले अभिषेक मुर्मू से उसकी जान पहचान हो गई. महिला का कहना है कि पुलिसकर्मी ने मदद की बात कह कर उससे जान पहचान बढ़ाया था. महिला ने अपने आवेदन में बताया कि उसकी दो बेटी हैं जो मधुपुर में हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती हैं. इसलिए वह अपने क्वार्टर में अकेले रहती थी.

इधर केस को लेकर अभिषेक वहां आने जाने लगा. बाद में उसने शादी करने का झांसा दिया. आरोप है कि शादी का झांसा देकर पुलिसकर्मी ने वर्षों तक उसका यौन शोषण किया. उसका एटीएम कार्ड भी अपने पास रख लिया. महिला का आरोप है कि पुलिसकर्मी एटीएम कार्ड के जरिये उसके खाते से लगभग दस लाख रुपये की निकासी कर चुका है. अब जब वह शादी की बात कहती है तो वह टाल मटोल करता है. इधर उसकी पोस्टिंग रांची में हो गई है. महिला ने आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है.

क्या कहते हैं थाना प्रभारीः इस पूरे मामले पर मुफस्सिल थाना प्रभारी उमेश राम ने बताया कि महिला के आवेदन पर आरक्षी अभिषेक मुर्मू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. हमलोग इसकी जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई कर रहे हैं.

दुमकाः पथ निर्माण विभाग में कार्यरत एक महिला ने रांची जिला पुलिस बल में कार्यरत एक जवान के खिलाफ यौन शोषण की रिपोर्ट दर्ज कराई है. महिला ने मुफस्सिल थाने में दिए आवेदन में आरक्षी अभिषेक मुर्मू पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. महिलाकर्मी ने पुलिसकर्मी पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया है. साथ ही आरोपी पुलिसकर्मी पर कारवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ें- रांची में कोहरे का कहरः विजिबिलिटी कम होने से रांची टाटा एनएच पर कार सड़क किनारे खड़ी दूसरी कार से टकराई, सवार बाल-बाल बचे

दुमका पथ निर्माण विभाग में कार्यरत महिला ने पुलिस को बताया कि 2009 में उसके पति की मृत्यु हो गई थी. इधर एक केस के सिलसिले में उसका दुमका एसपी ऑफिस आना-जाना था. इसी दौरान एसपी ऑफिस में जामताड़े जिले के रहने वाले अभिषेक मुर्मू से उसकी जान पहचान हो गई. महिला का कहना है कि पुलिसकर्मी ने मदद की बात कह कर उससे जान पहचान बढ़ाया था. महिला ने अपने आवेदन में बताया कि उसकी दो बेटी हैं जो मधुपुर में हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती हैं. इसलिए वह अपने क्वार्टर में अकेले रहती थी.

इधर केस को लेकर अभिषेक वहां आने जाने लगा. बाद में उसने शादी करने का झांसा दिया. आरोप है कि शादी का झांसा देकर पुलिसकर्मी ने वर्षों तक उसका यौन शोषण किया. उसका एटीएम कार्ड भी अपने पास रख लिया. महिला का आरोप है कि पुलिसकर्मी एटीएम कार्ड के जरिये उसके खाते से लगभग दस लाख रुपये की निकासी कर चुका है. अब जब वह शादी की बात कहती है तो वह टाल मटोल करता है. इधर उसकी पोस्टिंग रांची में हो गई है. महिला ने आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है.

क्या कहते हैं थाना प्रभारीः इस पूरे मामले पर मुफस्सिल थाना प्रभारी उमेश राम ने बताया कि महिला के आवेदन पर आरक्षी अभिषेक मुर्मू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. हमलोग इसकी जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.