दुमकाः बीजेपी झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ ने झामुमो झूठा बताया है. गिलुआ ने आरोप लगाते हुए कहा कि झामुमो ने जनता को ठगने का काम किया है. अब जनता उनकी असलियत जान चुकी है. लक्ष्मण गिलुआ ने दुमका के भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित किया. वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने पीएम मोदी के देवघर दौरे को काफी सफल बताते हुए कहा कि हमारे कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं और जनता के सहयोग से संथाल परगना की तीनों लोकसभा सीट जीतेंगे.
गिलुआ ने कहा- झूठा है सोरेन परिवार
लक्ष्मण गिलुआ ने कहा कि झामुमो का सोरेन परिवार झूठा है. वो हमेशा लोगों को भय दिखाता है कि भाजपा आयेगी तो आदिवासियों की जमीन छीन लेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी कब किसकी जमीन छीनी है. झामुमो के झूठ का पुलिंदा खुल चुका है और जनता उनका असलियत जान चुकी है. आने वाले 19 मई के मतदान में संथाल की तीनों सीटों पर हमारे पक्ष में लोग बढ़चढ़ कर मतदान करेंगे और झामुमो मुक्त संथाल परगना बनायेंगे.
ये भी पढ़ें- संथाल में बीजेपी ने किया जिन ST उम्मीदवारों पर भरोसा, वह कभी थे JMM के क्षत्रप
2014 में दुमका लोकसभा चुनाव के मतगणना में हुई थी गड़बड़ी
लक्ष्मण गिलुआ ने जोर देकर कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव के मतगणना में गड़बड़ी हुई थी. झामुमो प्रत्याशी शिबू सोरेन को जीत का सर्टिफिकेट दे दिया गया था. जिसमें सुनील सोरेन की हार हुई थी. ये सब उस चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर के मिलीभगत से हुआ था.