दुमका: जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में आदिवासी महिला के साथ हुई सामूहिक बलात्कार की घटना के विरोध में बीजेपी ने एक दिवसीय धरना दिया. मौके पर मौजूद पूर्व मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने सरकार से पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की.
इसे भी पढे़ं: महिला ने लगाया 17 लोगों पर गैंगरेप का आरोप
जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में एक 35 वर्षीय महिला के साथ मंगलवार को गैंगरेप की घटना हुई थी. इस मामले में पुलिस जांच में जुटी है. संथाल परगना प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक सुदर्शन मंडल ने कहा कि महिला ने बताया है कि वह अपने पति के साथ मंगलवार की शाम बाजार से लौट रही थी, इसी दौरान उसके साथ लगभग 17 लोगों ने मिलकर दुष्कर्म किया है, पुलिस मामले की हर बिंदुओं पर जांच कर रही है, पीड़िता को फिलहाल मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है.