दुमकाः भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा हेमंत सोरेन जनता को सुविधा और सुरक्षा मुहैया कराने के हर मोर्चे पर फेल साबित हुए हैं. चाहे वह विकास का मुद्दा हो या लॉ एंड ऑर्डर का मुद्दा हो.
पीड़ितों की फरियाद न सुने जाने का आरोप
अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि आज पूरे राज्य में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति काफी बदतर है. इस सरकार के कार्यकाल में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. बेटियों के साथ घटना घटने के बाद पीड़ित परिजनों की थाने में फरियाद नहीं सुनी जा रही है. हेमंत सरकार से जनता परेशान है और इसका खामियाजा वर्तमान सरकार को इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों के उपचचुनाव में देखने को मिलेगा. यह दोनों सीट भाजपा के खाते में जाएगी.
इसे भी पढ़ें- चाकू के बल पर महिला से लूटा मोबाइल, आरोपी को भीड़ ने किया अधमरा
कोरोना काल में हेमंत सरकार ने लोगों का ध्यान नहीं रखा
अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि कोरोना काल में भी हेमंत सरकार फेल साबित हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से जो प्रयास किए गए उसकी वजह से इस राज्य की जनता को भी राहत मिली है. इस सरकार ने जरूरतमन्दों को ध्यान नहीं रखा.
सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायक ही गिना रहे गलती
अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि उपचुनाव में दोनों सीट पर भाजपा की जीत हेमंत सरकार के लिए घंटी साबित होगी. क्योंकि सरकार के भीतर स्थिति अच्छी नहीं चल रही है. खुद उनके विधायक सरकार की आलोचना में लगे हैं, उनकी गलतियां गिनाने में लगे हैं.