दुमकाः दुमका विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी डॉ लुईस मरांडी के नॉमिनेशन में बीजेपी के कई नेता शामिल हुए, इसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, पूर्व मंत्री राज पलिवार, पूर्व मंत्री सत्यानंद झा बाटुल उपस्थित थे.
इस अवसर पर सभी नेताओं ने एक स्वर में कहा कि हेमंत सरकार जनता से जुड़े हर मोर्चे पर फेल है. अगर झारखंड को विकास के पथ पर आगे ले जाना है तो सोरेन परिवार को हराना जरूरी है इसे जड़ से उखाड़ना होगा.
भाजपा के पार्टी पदाधिकारी और अन्य नेताओं ने यह दावा किया कि दुमका और बेरमो सीट पर हमारी जीत पक्की है. नॉमिनेशन के अवसर पर भाजपा प्रत्याशी डॉ. लुईस मरांडी ने कहा कि रघुवर सरकार के समय विकास कार्यों की गति काफी तेज थी. जनता का हर काम आसानी से हो जा रहा था.
लेकिन हेमंत सरकार जो जनता से कई वादे तो किए लेकिन एक भी वादा उन्होंने पूरा नहीं किया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान हेमंत सरकार के कार्यकाल में सड़क शिक्षा और स्वास्थ्य सभी की स्थिति काफी बदहाल है.
यह भी पढ़ेंः धनबाद में हिमाचल प्रदेश के एडीजीपी के घर डकैती, गार्ड को बनाया बंधक
उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे घर-घर जाकर जनता को बताएं कि भाजपा विकास के लिए प्रतिबद्ध है. नरेंद्र मोदी ने जो हमें मूल मंत्र दिया है सबका साथ-सबका विकास. उस दिशा में हम काम करते हैं.
उन्होंने कहा कि जन-जन तक लोगों को यह बताएं कि हेमंत सरकार हर मोर्चे पर फेल हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील किया कि आप अपने बूथ पर भाजपा को लीड दिलाएं. अगर हम बूथ जीतते हैं तो यह विधानसभा भी जीतेंगे.