दुमका: झारखंड में दुमका विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा के बाद राजनीतिक दलों की गतिविधियों तेज हो गई है. खासकर भाजपा और झामुमो दोनों रेस हो गए हैं. चुनाव को लेकर नेताओं का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी शुरू हो गया है. गुरुवार को बीजेपी के जिला कार्यालय में पार्टी की ओर से एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें चंदनकियारी के भाजपा विधायक सह भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष अमर बाउरी, पूर्व मंत्री लुईस मरांडी समेत पार्टी और संगठन के कई पदाधिकारी मौजूद रहे.
इसे भी पढे़ं;- दुमका विधानसभा सीट से बसंत सोरेन होंगे जेएमएम के उम्मीदवार, 3 नवंबर को होगा मतदान
झामुमो ने किया जीत का दावा
इधर दुमका के खिजुरिया गांव स्थित शिबू सोरेन के आवास पर झामुमो के केंद्रीय महासचिव विजय कुमार सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि हमारी तैयारी उपचुनाव लिए काफी लंबे समय से चल रही है, जनता का हम पर पूरा विश्वास है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में हमारी जीत पक्की है.