दुमका: जिला पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र से पिछले 5 महीने में 9 बाइक चुराने वाले शातिर चोर मुजफ्फर अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है. वह गोड्डा जिले के पौरैयाहाट थाना क्षेत्र का रहने वाला है.
एक मास्टर चाभी बरामद
मुजफ्फर अंसारी दुमका में एक ग्रिल गेट के दुकान में वेल्डर का काम किया करता था और जब भी उसे मौका मिलता अपने साथियों के साथ मिलकर बाइक चोरी कर उसे ओने-पौने दाम में बेच देता था. पुलिस ने मुजफ्फर के निशानदेही पर तीन बाइक बरामद की है, साथ ही उसके पास से सात हजार रुपये नगद और एक मास्टर चाबी भी बरामद किया है.
ये भी पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : उत्तराखंड में आईटीबीपी जवानों ने 14,000 फीट पर किया योगाभ्यास
बाइक चोरी का वीडियो फुटेज मिला
दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने प्रेस वार्ता कर मामले की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि नगर थाना क्षेत्र में लगातार बाइक चोरी की घटना हो रही थी. इस संदर्भ में जांच करने पर बाइक चोरी का वीडियो फुटेज मिला, जिसमें मुजफ्फर का चेहरा सामने आया. इसके बाद गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के दौरान उसने अपने कई साथियों के नाम बताए हैं, जिसकी तलाश जारी है.