ETV Bharat / state

दुमका-भागलपुर मार्ग पर स्थित भुरभुरी पुल क्षतिग्रस्त, भारी वाहनों के आवागमन पर रोक

झारखंड को बिहार से जोड़ने में भुरभुरी पुल का महत्वपूर्ण योगदान है, लेकिन भुरभुरी पुल क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसके कारण पुल पर से भारी वाहनों के आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. भुरभुरी पुल पिछले साल भी क्षतिग्रस्त हुआ था और लंबे समय तक इस पुल को बंद कर इसकी मरम्मत की गई थी.

bhurbhuri bridge damaged in dumka
भुरभुरी पुल क्षतिग्रस्त
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 10:40 PM IST

दुमका: झारखंड को बिहार से जोड़ने वाली यातायात के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण भुरभुरी पुल क्षतिग्रस्त हो गया है. दुमका से जो वाहन बौंसी - भागलपुर जाती है. वह भुरभुरी पुल से होकर गुजरती है. पथ निर्माण विभाग ने जांच में पाया कि पुल कमजोर हो गया है, जिसके बाद से भारी वाहनों के आवाजाही पर रोक लगा दी गई.

इसे भी पढ़ें: दुमकाः एक सप्ताह बाद मिला बालक का कटा हुआ सर, घर में छाया मातम

पथ प्रमंडल दुमका के कार्यपालक अभियंता एसएन सिंह ने बताया कि दुमका-हंसडीहा पथ के 12वें किलोमीटर में भुरभुरी नदी पर अवस्थित उच्चस्तरीय पुल के दुमका की ओर से तीसरे डेट स्लैब (P2 -P3) का एंड लोंगिट्यूडनल ग्राइंडर क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसके कारण भारी वाहनों के परिचालन में डेक स्लैब में काफी कंपन हो रही है, जान माल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुल से सभी प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन अगले आदेश तक के लिए स्थगित किया गया है.


किधर से होगा वैकल्पिक मार्ग
वैकल्पिक मार्ग के रूप में दुमका की ओर से जाने के लिए दुमका महारो (एनएच-114A)-चॉपा मोड (एनएच 133)-हंसडीहा चौक और हंसडीहा की ओर से आने के लिए हंसडीहा-(एनएच 133)-चौपा मोड- एनएच 114A-महारो-दुमका मार्ग निर्धारित किया गया है. भुरभुरी पुल पिछले साल भी क्षतिग्रस्त हुआ था और लंबे समय तक इस पुल को बंद कर इसकी मरम्मत की गई, जिसमें लगभग 40 लाख रुपये खर्च हुए. अब फिर से लोगों को परेशानी होने वाली है.

दुमका: झारखंड को बिहार से जोड़ने वाली यातायात के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण भुरभुरी पुल क्षतिग्रस्त हो गया है. दुमका से जो वाहन बौंसी - भागलपुर जाती है. वह भुरभुरी पुल से होकर गुजरती है. पथ निर्माण विभाग ने जांच में पाया कि पुल कमजोर हो गया है, जिसके बाद से भारी वाहनों के आवाजाही पर रोक लगा दी गई.

इसे भी पढ़ें: दुमकाः एक सप्ताह बाद मिला बालक का कटा हुआ सर, घर में छाया मातम

पथ प्रमंडल दुमका के कार्यपालक अभियंता एसएन सिंह ने बताया कि दुमका-हंसडीहा पथ के 12वें किलोमीटर में भुरभुरी नदी पर अवस्थित उच्चस्तरीय पुल के दुमका की ओर से तीसरे डेट स्लैब (P2 -P3) का एंड लोंगिट्यूडनल ग्राइंडर क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसके कारण भारी वाहनों के परिचालन में डेक स्लैब में काफी कंपन हो रही है, जान माल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुल से सभी प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन अगले आदेश तक के लिए स्थगित किया गया है.


किधर से होगा वैकल्पिक मार्ग
वैकल्पिक मार्ग के रूप में दुमका की ओर से जाने के लिए दुमका महारो (एनएच-114A)-चॉपा मोड (एनएच 133)-हंसडीहा चौक और हंसडीहा की ओर से आने के लिए हंसडीहा-(एनएच 133)-चौपा मोड- एनएच 114A-महारो-दुमका मार्ग निर्धारित किया गया है. भुरभुरी पुल पिछले साल भी क्षतिग्रस्त हुआ था और लंबे समय तक इस पुल को बंद कर इसकी मरम्मत की गई, जिसमें लगभग 40 लाख रुपये खर्च हुए. अब फिर से लोगों को परेशानी होने वाली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.