ETV Bharat / state

बंधु तिर्की ने बाबूलाल मरांडी को बताया फुंका कारतूस, कहा- भाजपा को नहीं होने वाला कोई लाभ

author img

By

Published : Jul 8, 2023, 8:33 PM IST

कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने बाबूलाल मरांडी को फुंका कारतूस बताया है. उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी से भाजपा को कोई फायदा नहीं होने वाला है. वे दुमका में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने पहुंचे थे.

बाबूलाल मरांडी फूंका कारतूस
बाबूलाल मरांडी फूंका कारतूस
बंधु तिर्की, कार्यकारी अध्यक्ष, प्रदेश कांग्रेस

दुमका: झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने बाबूलाल मरांडी को फुंका हुआ कारतूस बताया है. उन्होंने कहा कि बाबूलाल से भाजपा को कोई फायदा नहीं होने वाला. झारखंड विकास मोर्चा में हम दोनों ने 05 साल साथ में काम किया है, हम उनकी कैपिसिटी भली-भांति जानते हैं. उनसे कुछ नहीं होने वाला. यह बातें बंधु तिर्की ने दुमका कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही.

यह भी पढ़ें: BJP Jharkhand Mission 2024: बाबूलाल भाजपा के खेवनहार, क्या है मरांडी की ताकत और कौन सी चुनौतियां, कमान देने के पीछे क्या है पार्टी का मकसद

2024 में लोकसभा और झारखंड विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. ऐसे वक्त में भाजपा ने बाबूलाल मरांडी को प्रदेश अध्यक्ष बना कर यह साबित कर दिया है कि उनके पास नेतृत्व की कमी है, नेताओं का अकाल पड़ा हुआ है. झारखंड विधानसभा में उन्हें भाजपा विधायक दल का नेता बनाया गया, लेकिन उनका आउटपुट शून्य बटा सन्नाटा है.

राहुल गांधी की आवाज को दबाने का हो रहा असफल प्रयास: बंधु तिर्की ने कहा कि भाजपा हमारे नेता राहुल गांधी की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है, लेकिन इसमें उन्हें सफलता नहीं मिलेगी. राहुल गांधी लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं. राहुल गांधी भाजपा के सामंती विचारधारा में सबसे बड़ी बाधा बने हुए हैं. जनता सारी परिस्थिति को अच्छी तरीके से समझ रही है. भाजपा का मुंह के बल गिरना तय है. बंधु तिर्की ने कहा कि विपक्षी एकता मजबूत हो चुकी है और आने वाले चुनाव में भाजपा को हम लोग उखाड़ फेकेंगे.

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक: बंधु तिर्की ने दुमका कांग्रेस भवन में पार्टी के पंचायत से लेकर प्रखंड और जिला स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि वह जमीनी स्तर पर अपने संगठन को मजबूत करें. बूथ कमेटी का गठन करें, ताकि कांग्रेस की पकड़ गांव-गांव तक हो.

मध्य प्रदेश की घटना पर दी प्रतिक्रिया: बंधु तिर्की ने कहा कि मध्यप्रदेश में आदिवासी युवक को अपमानित करने की घटना अपने आप में यह प्रमाणित करती है कि भारतीय जनता पार्टी की सामंती विचारधारा में आदिवासियों की क्या और कैसी स्थिति है. उन्होंने कहा कि भले ही वहां के मुख्यमंत्री ने उस आदिवासी युवक के पैर धोए हो पर यह सब उनकी नाटकबाजी है.

बंधु तिर्की, कार्यकारी अध्यक्ष, प्रदेश कांग्रेस

दुमका: झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने बाबूलाल मरांडी को फुंका हुआ कारतूस बताया है. उन्होंने कहा कि बाबूलाल से भाजपा को कोई फायदा नहीं होने वाला. झारखंड विकास मोर्चा में हम दोनों ने 05 साल साथ में काम किया है, हम उनकी कैपिसिटी भली-भांति जानते हैं. उनसे कुछ नहीं होने वाला. यह बातें बंधु तिर्की ने दुमका कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही.

यह भी पढ़ें: BJP Jharkhand Mission 2024: बाबूलाल भाजपा के खेवनहार, क्या है मरांडी की ताकत और कौन सी चुनौतियां, कमान देने के पीछे क्या है पार्टी का मकसद

2024 में लोकसभा और झारखंड विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. ऐसे वक्त में भाजपा ने बाबूलाल मरांडी को प्रदेश अध्यक्ष बना कर यह साबित कर दिया है कि उनके पास नेतृत्व की कमी है, नेताओं का अकाल पड़ा हुआ है. झारखंड विधानसभा में उन्हें भाजपा विधायक दल का नेता बनाया गया, लेकिन उनका आउटपुट शून्य बटा सन्नाटा है.

राहुल गांधी की आवाज को दबाने का हो रहा असफल प्रयास: बंधु तिर्की ने कहा कि भाजपा हमारे नेता राहुल गांधी की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है, लेकिन इसमें उन्हें सफलता नहीं मिलेगी. राहुल गांधी लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं. राहुल गांधी भाजपा के सामंती विचारधारा में सबसे बड़ी बाधा बने हुए हैं. जनता सारी परिस्थिति को अच्छी तरीके से समझ रही है. भाजपा का मुंह के बल गिरना तय है. बंधु तिर्की ने कहा कि विपक्षी एकता मजबूत हो चुकी है और आने वाले चुनाव में भाजपा को हम लोग उखाड़ फेकेंगे.

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक: बंधु तिर्की ने दुमका कांग्रेस भवन में पार्टी के पंचायत से लेकर प्रखंड और जिला स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि वह जमीनी स्तर पर अपने संगठन को मजबूत करें. बूथ कमेटी का गठन करें, ताकि कांग्रेस की पकड़ गांव-गांव तक हो.

मध्य प्रदेश की घटना पर दी प्रतिक्रिया: बंधु तिर्की ने कहा कि मध्यप्रदेश में आदिवासी युवक को अपमानित करने की घटना अपने आप में यह प्रमाणित करती है कि भारतीय जनता पार्टी की सामंती विचारधारा में आदिवासियों की क्या और कैसी स्थिति है. उन्होंने कहा कि भले ही वहां के मुख्यमंत्री ने उस आदिवासी युवक के पैर धोए हो पर यह सब उनकी नाटकबाजी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.