दुमका: जिले के मुख्य मार्ग जरमुंडी बाजार स्थित सड़क के बीच में सुराख हो गया है. जिसके कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण दुर्घटना की संभावना हमेशा बनी रहती है.
पढ़ें : वैष्णो देवी यात्रा रविवार से, अब सिर्फ दो हजार यात्री प्रतिदिन होंगे शामिल
ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों पहले बने इस पुल से रोजाना हजारों गाड़ियां गुजरती हैं. कुछ दिन पहले पुल के पास बड़े-बड़े गड्ढे हो गए थे, लेकिन प्रशासनिक लापरवाही के कारण इस पुल की मरम्मत नहीं किए जाने से पुल के बीच में एक बड़ा सा सुराख हो गया. जिसके कारण लोगों ने काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने सरकार से शीघ्र ही इस पुल की मरम्मत की मांग की है. उनका कहना है कि जल्द से जल्द इस पुलिया का निर्माण कराएं, नहीं तो वह दिन दूर नहीं जब यह पुल ध्वस्त हो जाएगा और लाइफलाइन कही जाने वाली दुमका-देवघर मुख्य मार्ग पर छोटे बड़े सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद हो जाएगा.