रांचीः दुमका में पेट्रोल से जलाकर मारी गई लड़की के मामले को लेकर दिनभर उपराजधानी में गहमागहमी बनी रही. सोमवार को जिला मुख्यालय पर व्यवसायियों ने दुकाने बंद रखीं और प्रशासन ने एहतियातन धारा 144 लगाया. इस बीच दिनभर पीड़ित परिवार के घर वीआईपी आवाजाही हुई तो राष्ट्रीय महिला आयोग ने मामले (National Commission for Women)का संज्ञान ले लिया. रात तक पुलिस मुख्यालय ने इस मामले की जांच के सुपरविजन की जिम्मेदारी एसपी अंबर लकड़ा को सौंप दी.
ये भी पढ़ें-Ankita Murder Case, मरने से पहले अंकिता ने क्या जताई इच्छा, देखें VIDEO
इससे पहले लड़की के शव का सोमवार सुबह अंतिम संस्कार किया गया. मृतका के दादा ने उसे मुखआग्नि दी. अंतिम संस्कार के समय जिले के आला अधिकारी, एसपी मौजूद रहे. वहीं सोमवार दोपहर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. हम कोशिश करेंगे कि उसे जल्द से जल्द सजा मिले. सीएम ने लड़की के परिजनों को 10 लाख की सहायता राशि देने का भी आदेश दिया, जिसे मृतका के पिता को दे दिया गया है. सीएम हेमंत सोरेन ने पुलिस महानिदेशक को भी निर्देशित किया. आदेश दिया कि इस मामले में एडीजी रैंक के अधिकारी द्वारा अनुसंधान की प्रगति पर शीघ्र रिपोर्ट मांगें.
राज्यपाल ने क्या कहाः वहीं राज्यपाल रमेश बैस ने पुलिस को कड़ी फटकार लगाई और कहा कि इस तरह की घटना राज्य के लिए ठीक नहीं है. राज्यपाल ने पुलिस महकमे से इस मामले में जांच की रिपोर्ट मांगी है. राज्यपाल ने पेट्रोलकांड पीड़िता के परिजनों को 2 लाख की सहायता राशि भी दी है.
लव जिहाद का एंगलः पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि यह लव जिहाद का मामला है. पूर्व सीएम रघुवर दास ने कहा कि झारखंड शर्मसार है, दुखी है. दुमका की हमारी बेटी को एक वहशी शाहरुख ने अपने सनकीपन के कारण जिंदा जला दिया. उस बेटी ने अपने प्राण त्याग दिए. वोट बैंक और तुष्टिकरण का नतीजा है झारखंड की बेटी अंकिता की नृशंस हत्या हो गई है.
सामाजिक संगठनों का विरोधः इधर, उपराजधानी दुमका की बेटी की मौत के बाद पूरे जिले के लोग दुखी और मर्माहत हैं. कई सामाजिक संगठनों ने सोमवार को बाजार बंद का आह्वान किया था. लेकिन, इसके लिए किसी को भी सड़क पर उतरने की जरूरत नहीं पड़ी, क्योंकि लोगों ने खुद अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रखे. पूरे शहर में सन्नाटा पसरा रहा.
दूसरा आरोपी गिरफ्तारः प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से चाक-चौबंद इंतजाम कर रखे थे और सभी जगह पुलिस तैनात थी. सोमवार को भारी सुरक्षा और डीसी-एसपी की मौजूदगी में एकतरफा प्यार में पेट्रोल से जलाई गई लड़की का अंतिम संस्कार किया गया. इसके बाद दुमका पुलिस ने हत्याकांड के आरोपी शाहरुख की गिरफ्तारी का वीडियो जारी किया. पुलिस ने उसे घटना के दिन ही गिरफ्तार कर लिया था, अब उसका वीडियो जारी किया. साथ ही शाम होते-होते आरोपी के साथी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
सीएम के आदेश पर एडीजी पहुंचे मृतका के घरः सीएम हेमंत सोरेन के आदेश पर राज्य के एडीजी एडीजी लॅा एंड ऑर्डर मुरारी लाल मीणा मृतक के घर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी ली. एडीजी एडीजी लॅा एंड ऑर्डर के साथ दुमका के डीसी, दुमका रेंज के डीआईजी और दुमका एसपी भी थे. एडीजी एडीजी लॅा एंड ऑर्डर इस घटना को लेकर दुमका में ही कैंप किए हुए हैं.
बाबूलाल मरांडी पहुंचे मृतका के घरः पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी शाम को मृतका के घर पहुंचे और परिजनों से मुलाकत कर पूरे मामले की जानकारी ली. बाबू लाल मरांडी ने कहा कि सरकार को इस मामले में तेजी से जांच कर दोषियों को सजा दिलानी चाहिए. पूर्व सीएम बाबू लाल ने कहा कि लोगों के मन से कानून का डर निकल गया है.
राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञानः राष्ट्रीय महिला आयोग ने दुमका में नाबालिग मर्डर केस का संज्ञान लिया है. NCW CHAIRPERSON रेखा शर्मा ने इस मामले की निष्पक्ष और समय सीमा के भीतर जांच कराने के लिए झारखंड के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा है. एनसीडब्ल्यू चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने पत्र में लिखा है कि, साथ ही जो कार्रवाई की गई, उसकी रिपोर्ट महिला आयोग को भेजें.
एसपी को सुपरविजन का जिम्माः झारखंड पुलिस मुख्यालय ने मर्डर केस की जांच के सुपरविजन का जिम्मा एसपी अंबर लकड़ा को सौंप दिया है. पुलिस मुख्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि इंस्पेक्टर लेवल के अधिकारी इस केस में अनुसंधानकर्ता होंगे. साथ ही साथ संथाल परगना के डीआईजी को निर्देशित किया है कि अपनी निगरानी में इस कांड की अनुसंधान वैज्ञानिक तरीके से यथाशीघ्र पूर्ण कराएं और न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल करें. इसके साथ ही कांड के फास्ट ट्रैक ट्रायल के लिए सक्षम न्यायालय से अनुरोध करें.