दुमका: झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख घायल हो गए हैं. दरअसल झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख रविवार को अपने दौरे पर दुमका पहुंचे थे. यहां कृषि मंत्री ने बासुकीनाथ धाम मंदिर में विधि-विधान से बाबा बासुकीनाथ की पूजा अर्चना की. बाद में उन्होंने बासुकीनाथ स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. देवघर के बासुकीनाथ चौक पर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उतरने के दौरान वे फिसल गए. घटना के बाद उन्हें सीएचसी अस्पाताल ले जाया गया.
ये भी पढ़ें-राष्ट्रीय एकता दिवस पर बोले पीएम मोदी, हम एक रहेंगे तभी आगे बढ़ पाएंगे
कृषि मंत्री बादल पत्रलेख सबसे पहले दुमका में बाबा बासुकीनाथ धाम पहुंचे और यहां भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया. बाद में पूजा अर्चना के बाद बासुकीनाथ मंदिर के पास सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और लोगों को संबोधित किया. इस दौरान कृषि मंत्री ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के गुणों और उपलब्धियों की लोगों को जानकारी दी.
इससे पहले बासुकीनाथ मंदिर पहुंचने पर कृषि मंत्री को स्थानीय पंडा, पुरोहित और दुकानदारों ने अपना दुखड़ा सुनाया. उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक के साथ एक मंत्री के तौर पर आप हमारी तकलीफों को समझें, यहां की सड़कों की स्थिति काफी खराब है. इसे दुरुस्त करने का प्रयास कीजिए. बाद में झारखंड के कृषि मंत्री मंत्री बादल पत्रलेख ने लोगों को समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि आप लोगों की मांग और समस्याओं को हम मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे और कैबिनेट की बैठक में इस पर जल्द ही निर्णय ले लिया जाएगा.
क्या कहा कृषि मंत्री ने
बता दें झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने दुमका में बासुकीनाथ धाम मंदिर में विधि-विधान से बाबा बासुकीनाथ की पूजा अर्चना के बाद लोगों से मुलाकात की. उन्होंने पूर्व उप प्रधान मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और वहां उपस्थित लोगों से सरदार वल्लभभाई के कार्यों से प्रेरणा लेने की अपील की.