दुमका: झारखंड सरकार का एक साल पूरा होने पर जरमुंडी में विकास उत्सव का आयोजन किया गया. कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने विकास उत्सव का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने लाभुकों के बीच 21 करोड़ रुपए से अधिक की परिसंपत्तियों का वितरण किया और कई कल्याणकारी योजनाओं का उद्घाटन भी किया. कृषि मंत्री ने प्रखंड परिसर में विभिन्न विभागों की तरफ से लगाए गई प्रदर्शनी स्थलों का भी निरीक्षण किया.
बादल पत्रलेख ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं एक किसान का बेटा हूं और किसानों को कभी धोखा नहीं दूंगा. किसान ऋण माफी के लिए प्रयास किया और इसकी उपलब्धि सबके सामने है. किसानों का 50 हजार तक का कृषि ऋण माफ कर दिया गया. उन्होंने कहा कि अगली बार जब जरमुंडी आऊं तब हमारी कोशिश होगी कि लोगों की कोई शिकायत न मिले. लोगों की सारी समस्याओं को सुलझाने की पूरी कोशिश करेंगे.
यह भी पढ़ें: कल डिस्चार्ज होंगे शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो, 111 दिनों के बाद अस्पताल से मिलेगी छुट्टी
लोगों को संबोधित करने के बाद कृषि मंत्री ने पत्रकारों से बात की. नियोजन नीति के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सरकार सरकार युवाओं के लिए एक आधारभूत संरचना तैयार कर रही है. इसे जल्द धरातल पर लाया जाएगा और बेरोजगारी दूर की जाएगी.