दुमका: झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख बुदवार को दुमका पहुंचे. पत्रलेख यहां शिकारीपाड़ा प्रखंड के सरायदाहा गांव में स्वतंत्रता सेनानी और दुमका के पहले सांसद लाल हेंब्रम उर्फ लाल बाबा के घर गए, जहां लाल हेम्ब्रम की पुत्रवधू और पौत्र को सम्मानित किया.
ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल के अब ईडी जाएगी बिहार बयान के क्या हैं मायने, पैसे के पहाड़ की ओर तो नहीं इशारा
दरअसल कृषि मंत्री बादल पत्रलेख कांग्रेस पार्टी की पदयात्रा कार्यक्रम को लेकर शिकारीपाड़ा पहुंचे थे. यहां पत्ताबाड़ी चौक पर कांग्रेस पार्टी की ओर से आयोजित की जा रही पदयात्रा को रवाना किया.
लाल बाबा की लगेगी मूर्तिः कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने शिकारीपाड़ा प्रखंड के सरायदाहा गांव में स्वतंत्रता सेनानी और कांग्रेस पार्टी के दुमका के पहले सांसद लाल हेम्ब्रम के परिजनों से मुलाकात की. बता दें कि लाल हेम्ब्रम का निधन 1960 में ही हो गया था. उनके घर में उनकी पुत्रवधू और पोते रहते हैं. कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने लाल बाबा के घर पहुंच कर उनके पुत्रवधू और पोते को सम्मानित किया, उनका हालचाल जाना.
इस अवसर पर जुटे ग्रामीणों ने कृषि मंत्री से आग्रह किया कि इस गांव से दुमका - रामपुरहाट मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली सड़क का नामकरण लाल बाबा के नाम पर किया जाए. साथ ही साथ मुख्य सड़क से जो गांव की ओर रास्ता जाता है, उस चौक पर लाल बाबा की आदमकद प्रतिमा लगे. कृषि मंत्री ने गांव वालों को आश्वासन दिया कि वे निश्चित तौर पर इन दोनों काम को पूरा करेंगे.