दुमका: झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने बुधवार को दुमका में आयोजित किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी में शिरकत की. इस कार्यक्रम में जिला उपायुक्त राजेश्वरी बी, प्रशासनिक और कृषि विभाग के पदाधिकारी और काफी संख्या में किसानों ने भाग लिया. इस दौरान कृषि मंत्री ने किसानों से कहा कि झारखंड सरकार आपके साथ है. आपकी प्रगति के लिए तत्पर है. उन्होंने कहा कि अभी ऋण माफी की घोषणा की है. जल्द कई योजनाओं को धरातल पर उतारेंगे.
कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों का ऋण माफ किया हैं, जो उनके लिए काफी लाभदायक होगा. साथ ही बहुत जल्द कृषि क्षेत्र को विकसित करने के लिए बिरसा गांव चयनित होंगे. इसके साथ ही चैंबर ऑफ कॉमर्स की तरह चैंबर ऑफ फार्मर्स स्थापित होंगे. उन्होंने कहा कि अक्सर यह देखा जाता है कि गाय की जब मौत हो जाती है तो उसके उसके मृत शरीर को इधर-उधर फेंक दिया जाता है, इसलिए उनकी सरकार ने यह निर्णय लिया है कि पूरे राज्य में गौ मुक्तिधाम की व्यवस्था होगी.
ये भी पढ़ें-किशोरगंज बवालः सीएम हेमंत सोरेन ने कहा, कुछ लोग घात लगाकर मेरे इंतजार में बैठे थे, नहीं बख्शे जाएंगे उपद्रवी
कानून व्यवस्था से कोई नहीं कर सकता खिलवाड़
यह संयोग था कि बुधवार को कृषि मंत्री दुमका पहुंचे और यहां फूलो झानो मेडिकल कॉलेज के छात्र संसाधनों की कमी को लेकर धरने पर बैठे हुए थे. मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स की मांग पर कृषि मंत्री ने आश्वासन दिया कि इस मामले को कैबिनेट में उठाएंगे. बर्ड फ्लू को लेकर भी उन्होंने कहा कि घबराने वाली कोई बात नहीं है. अगर परिस्थितियां बदलती है तो हम पूरी तरह से तैयार हैं. रांची में सीएम हेमंत सोरेन के काफिले के घेराव पर उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था को हाथ में लेने की छूट किसी को नहीं दी जाएगी. चाहे वह कितने भी प्रभावशाली क्यों न हों.