ETV Bharat / state

Dumka News: वैद्य कागजातों के बिना स्टोन चिप्स और बालू का परिवहन करने वालों पर कार्रवाई, छह मालवाहक वाहन जब्त - Jharkhand news

दुमका में वैद्य कागजातों के बिना स्टोन चिप्स और बालू के परिवहन करने वालों पर प्रशासन ने कार्रवाई की है. जिसमें छह मालवाहक वाहन को जब्त किया गया है.

Action on illegal transportation of stone chips
Action on illegal transportation of stone chips
author img

By

Published : Apr 29, 2023, 5:44 PM IST

दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड में प्रशासन ने बिना वैध कागजात के पत्थर-बालू जैसे खनिज पदार्थों का परिवहन करने वाले मालवाहक वाहनों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. परिवहन और खनन नियमों का उल्लंघन कर रहे छह वाहनों को जब्त कर एफआईआर की कारवाई की जा रही है.

क्या है पूरा मामला: दुमका के पत्थर औद्योगिक क्षेत्र शिकारीपाड़ा में लगातार यह सूचना प्राप्त हो रही थी कि नियमों को ताक पर रख कर बिना सही पेपर के स्टोन चिप्स और बोल्डर का परिवहन हो रहा है. इसी को देखते हुए दुमका एसडीएम कौशल कुमार के नेतृत्व में एसडीपीओ नूर मुस्तफा, कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रजीत सिंह, सीओ राजू कमल, थाना प्रभारी उमेश राम और अन्य अधिकारियों ने सघन अभियान चलाकर 18 वाहनों की जांच की, जिसमें 06 वाहनों के कागजात वैद्य नहीं पाए गए. इसके अलावा कुछ में ओवरलोडिंग भी थी. इन सभी को पकड़कर थाने लाया गया. इन वाहनों में 04 में स्टोन चिप्स और एक में बोल्डर लदा हुआ है, इसके अलावा बालू लदा एक ट्रैक्टर भी जब्त किया गया है.

क्या कहते हैं एसडीएम: दुमका एसडीएम कौशल कुमार ने बताया कि जिन खदानों या स्टोन क्रशर से यह स्टोन चिप्स या बोल्डर लाए जा रहे थे. उन खदान मालिकों और क्रशर प्लांट मालिकों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जिस वाहन में माइनिंग चालान नहीं है, उसपर जुर्माना और अन्य कार्रवाई के लिए खनन पदाधिकारी और परिवहन पदाधिकारी को लिखा जा रहा है. एसडीएम ने कहा कि किसी भी सूरत में पत्थरों का अवैध उत्खनन और परिचालन नहीं होने दिया जाएगा. इसके खिलाफ जिला प्रशासन और खनन ट्रांसपोर्ट के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. आपको बता दें कि दो दिन पूर्व खनन टास्क फोर्स की टीम के द्वारा दुमका के रिंग रोड में छापेमारी कर हाइवा को जब्त किया था. जिसमें स्टोन चिप्स लदे हुए थे. इस स्टोन चिप्स का माइनिंग चालान नहीं था, साथ ही साथ वाहन ओवरलोड भी था.

दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड में प्रशासन ने बिना वैध कागजात के पत्थर-बालू जैसे खनिज पदार्थों का परिवहन करने वाले मालवाहक वाहनों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. परिवहन और खनन नियमों का उल्लंघन कर रहे छह वाहनों को जब्त कर एफआईआर की कारवाई की जा रही है.

क्या है पूरा मामला: दुमका के पत्थर औद्योगिक क्षेत्र शिकारीपाड़ा में लगातार यह सूचना प्राप्त हो रही थी कि नियमों को ताक पर रख कर बिना सही पेपर के स्टोन चिप्स और बोल्डर का परिवहन हो रहा है. इसी को देखते हुए दुमका एसडीएम कौशल कुमार के नेतृत्व में एसडीपीओ नूर मुस्तफा, कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रजीत सिंह, सीओ राजू कमल, थाना प्रभारी उमेश राम और अन्य अधिकारियों ने सघन अभियान चलाकर 18 वाहनों की जांच की, जिसमें 06 वाहनों के कागजात वैद्य नहीं पाए गए. इसके अलावा कुछ में ओवरलोडिंग भी थी. इन सभी को पकड़कर थाने लाया गया. इन वाहनों में 04 में स्टोन चिप्स और एक में बोल्डर लदा हुआ है, इसके अलावा बालू लदा एक ट्रैक्टर भी जब्त किया गया है.

क्या कहते हैं एसडीएम: दुमका एसडीएम कौशल कुमार ने बताया कि जिन खदानों या स्टोन क्रशर से यह स्टोन चिप्स या बोल्डर लाए जा रहे थे. उन खदान मालिकों और क्रशर प्लांट मालिकों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जिस वाहन में माइनिंग चालान नहीं है, उसपर जुर्माना और अन्य कार्रवाई के लिए खनन पदाधिकारी और परिवहन पदाधिकारी को लिखा जा रहा है. एसडीएम ने कहा कि किसी भी सूरत में पत्थरों का अवैध उत्खनन और परिचालन नहीं होने दिया जाएगा. इसके खिलाफ जिला प्रशासन और खनन ट्रांसपोर्ट के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. आपको बता दें कि दो दिन पूर्व खनन टास्क फोर्स की टीम के द्वारा दुमका के रिंग रोड में छापेमारी कर हाइवा को जब्त किया था. जिसमें स्टोन चिप्स लदे हुए थे. इस स्टोन चिप्स का माइनिंग चालान नहीं था, साथ ही साथ वाहन ओवरलोड भी था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.