दुमकाः देवघर दुमका मुख्य मार्ग पर दुधनी गांव के पास श्रद्धालुओं से भरी बस पलट गई. इसमें कई श्रद्धालु घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए सीएचसी जरमुंडी ले जाया गया है. यहां सभी घायल चिकित्सकों की निगरानी में हैं.
ये भी पढ़ें-Corona Update: 24 घंटे में आए 67 हजार नए कोरोना मामले, एक्टिव केस में भी कमी
बता दें कि बासुकीनाथ मंदिर में जल अर्पण कर बिहार के नालंदा जिले के श्रद्धालु घर लौट रहे थे. इसी दौरान देवघर दुमका मुख्य मार्ग पर दुधानी गांव के पास श्रद्धालुओं से भरी बस पलट गई. इसमें अस्थमा गांव के श्रद्धालु घायल हो गए. हादसे के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी श्रद्धालुओं को सीएससी में पहुंचाया गया, जहां सभी का इलाज कराया जा रहा है.