दुमका: मुफस्सिल थाना पुलिस ने 8 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से एक कार, डेढ़ लाख रुपए नकद, 29 एटीएम कार्ड, 5 पासबुक, 10 मोबाइल और 34 फर्जी सिमकार्ड बरामद किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
गिरोह का सरगना है विवेक मंडल
इस गिरोह का सरगना विवेक मंडल है, जो जामताड़ा जिले के फतेहपुर का रहने वाला है. इस गिरोह की ओर से दूसरे प्रदेशों में काम करने गए मजदूरों के एटीएम कार्ड किराए पर लिए जाते थे. ये अपराधी मजदूरों को बरगला कर उनके बैंक खाते में ठगी का पैसा ट्रांसफर करते थे और फिर उसे एटीएम से निकाल लेते थे. गिरफ्तार साइबर अपराधियों में विवेक मंडल, निजाम अंसारी, मुकेश मंडल, कौशल कुमार, जियाउल अंसारी, सलाम अंसारी, जियाउल अंसारी और नेमुल अंसारी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-चाईबासाः देर रात चल रही पार्टी को रोकने गए पुलिस पदाधिकारी पर भीड़ का हमला, लोगों ने किया थाने का घेराव
बैंक खातों की जांच जारी
दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि विवेक मंडल को पहले भी रांची पुलिस और आसनसोल पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था. एसपी ने बताया कि यह गिरोह कम उम्र के लड़कों को शामिल कर उनसे अपराध करवाता है. इस कारवाई में जिन लोगों के एटीएम कार्ड जब्त किए गए हैं, उसके बैंक खातों की जांच की जा रही है.