दुमका: देवघर मुख्य मार्ग पर दुमका से देवघर की ओर जा रही टाटा मैजिक वाहन की टक्कर दूसरे ओर से आ रही बाइक से हो गई. इस घटना में दो युवकों की मौत हो गई. हालांकि अभी तक सिर्फ एक शव की शिनाख्त हो पाई है.
जानकारी के अनुसार, जामा थाना के सिलांदा गांव के पास ये हादसा हुआ है. इस टक्कर में बाइक सवार की घटनास्थल पर मौत हो गई. जबकि दूसरे युवक को सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
दोनों मृतकों में एक युवक जिसकी मौत घटनास्थल पर हुई उसकी शिनाख्त हो पाई है. उसका नाम सुखदेव हंसदा है. और वो दुमका जिले के जामा प्रखंड के नयाडीह गांव का निवासी है. जबकि अस्पताल में जिस युवक की मौत हुई है, उसकी अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है.