ETV Bharat / state

झारखंड से 1376 मजदूरों को भेजा जाएगा भारत-चीन बॉर्डर, सड़क निर्माण कार्य में करेंगे काम

देवघर और दुमका से 1376 मजदूरों को 12 जून को स्पेशल ट्रेन से उधमपुर, चंडीगढ़, लेह और लद्दाख के लिए रवाना किया जाएगा. इस ट्रेन को सीएम हेमंत सोरेन हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इन सभी मजदूरों को सड़क निर्माण के कार्य में लगाया जाएगा.

1376 workers of Jharkhand to be sent to India-China border
मजदूरों को किया जाएगा रवाना
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 10:46 PM IST

दुमका, देवघर: शहर के रेलवे स्टेशन से 12 जून को 1000 मजदूरों को लेकर एक स्पेशल ट्रेन उधमपुर जाएगी. इस ट्रेन को झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. उपायुक्त राजेश्वरी बी ने बताया कि सीमा सड़क संगठन की ओर से इन मजदूरों को स्पेशल ट्रेन से उधमपुर ले जाया जा रहा है, इन मजदूरों को वहां से सड़क निर्माण के कार्य के लिए लद्दाख ले जाया जाएगा. वहीं देवघर के भी 376 मजदूरों को लेह लद्दाख के लिए रवाना किया जाएगा.

देखें पूरी खबर

डीसी ने बताया कि इन मजदूरों को उनकी योग्यता के अनुसार 15 हजार से लेकर 18 हजार रुपये प्रतिमाह मजदूरी उनके बैंक खातों में दी जाएगी, साथ ही उनके कल्याण के योजनाओं को भी पूरा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इन मजदूरों को छोटे-छोटे ग्रुप जिसमें तीस-चालीस मजदूर होंगे, उसमें बांटा गया है, सभी ग्रुप का एक मेट होगा, जो उसी के बीच का मजदूर ही होगा, मेट का काम अपने ग्रुप का ध्यान रखना है.

जानकारी देती उपायुक्त
बता दें कि बीआरओ (बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन) भारत-चीन सीमा के नजदीक सड़कों का निर्माण करवा रही है. इन मजदूरों को उसमें लगाया जाएगा. संथाल परगना के अलग-अलग जिलों के ये मजदूर सात ट्रिप में उधमपुर और चंडीगढ़ जायेंगे. अभी तक जो योजना है उसके अनुसार 12 जून, 13 जून, 16 जून, 20 जून , 24 जून , 28 जून और 04 जुलाई को ट्रेन के माध्यम से लगभग 10 हजार मजदूर को ले जाया जाएगा. चार ट्रेन उधमपुर और तीन ट्रेन चंडीगढ़ के लिए प्रस्थान करेगी. शुरू के छह ट्रेन दुमका और चार जुलाई की देवघर रेलवे स्टेशन से रवाना होंगी. इसे भी पढे़ं:- देवघर में नवनिर्मित बालिका संप्रेषण गृह का विधिवत हुआ उद्घाटन, 51 बच्चियों को किया गया शिफ्ट

वहीं, देवघर जिले से भी 376 श्रमिक स्पेशल ट्रेन से लेह लद्दाख जाएंगे. शुक्रवार को जिला प्रशासन की देखरेख में इन्हें रवाना किया जाएगा. ये सभी श्रमिक देवघर जिले के सोनारायठाड़ी, पालोजोरी और सराठ प्रखंड के रहने वाले हैं. उपायुक्त नैंसी सहाय की मानें तो देवघर जिला से 1500 से 2000 की संख्या में श्रमिकों को लेह लद्दाख स्पेशल श्रमिक ट्रेन से ले जाने के लिए चिन्हित किया गया है, सीमा सड़क संगठन की टीम और श्रम अधीक्षक की ओर से इसकी लिस्ट तैयार की जा रही है. कोरोना संक्रमण को लेकर लॉकडाउन में झारखंड सरकार की पहल पर इन श्रमिकों को लेह लद्दाख से हवाई जहाज से रांची लाया गया था. सभी को विशेष बस से उनके घर तक पहुंचाया गया था.

दुमका, देवघर: शहर के रेलवे स्टेशन से 12 जून को 1000 मजदूरों को लेकर एक स्पेशल ट्रेन उधमपुर जाएगी. इस ट्रेन को झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. उपायुक्त राजेश्वरी बी ने बताया कि सीमा सड़क संगठन की ओर से इन मजदूरों को स्पेशल ट्रेन से उधमपुर ले जाया जा रहा है, इन मजदूरों को वहां से सड़क निर्माण के कार्य के लिए लद्दाख ले जाया जाएगा. वहीं देवघर के भी 376 मजदूरों को लेह लद्दाख के लिए रवाना किया जाएगा.

देखें पूरी खबर

डीसी ने बताया कि इन मजदूरों को उनकी योग्यता के अनुसार 15 हजार से लेकर 18 हजार रुपये प्रतिमाह मजदूरी उनके बैंक खातों में दी जाएगी, साथ ही उनके कल्याण के योजनाओं को भी पूरा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इन मजदूरों को छोटे-छोटे ग्रुप जिसमें तीस-चालीस मजदूर होंगे, उसमें बांटा गया है, सभी ग्रुप का एक मेट होगा, जो उसी के बीच का मजदूर ही होगा, मेट का काम अपने ग्रुप का ध्यान रखना है.

जानकारी देती उपायुक्त
बता दें कि बीआरओ (बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन) भारत-चीन सीमा के नजदीक सड़कों का निर्माण करवा रही है. इन मजदूरों को उसमें लगाया जाएगा. संथाल परगना के अलग-अलग जिलों के ये मजदूर सात ट्रिप में उधमपुर और चंडीगढ़ जायेंगे. अभी तक जो योजना है उसके अनुसार 12 जून, 13 जून, 16 जून, 20 जून , 24 जून , 28 जून और 04 जुलाई को ट्रेन के माध्यम से लगभग 10 हजार मजदूर को ले जाया जाएगा. चार ट्रेन उधमपुर और तीन ट्रेन चंडीगढ़ के लिए प्रस्थान करेगी. शुरू के छह ट्रेन दुमका और चार जुलाई की देवघर रेलवे स्टेशन से रवाना होंगी. इसे भी पढे़ं:- देवघर में नवनिर्मित बालिका संप्रेषण गृह का विधिवत हुआ उद्घाटन, 51 बच्चियों को किया गया शिफ्ट

वहीं, देवघर जिले से भी 376 श्रमिक स्पेशल ट्रेन से लेह लद्दाख जाएंगे. शुक्रवार को जिला प्रशासन की देखरेख में इन्हें रवाना किया जाएगा. ये सभी श्रमिक देवघर जिले के सोनारायठाड़ी, पालोजोरी और सराठ प्रखंड के रहने वाले हैं. उपायुक्त नैंसी सहाय की मानें तो देवघर जिला से 1500 से 2000 की संख्या में श्रमिकों को लेह लद्दाख स्पेशल श्रमिक ट्रेन से ले जाने के लिए चिन्हित किया गया है, सीमा सड़क संगठन की टीम और श्रम अधीक्षक की ओर से इसकी लिस्ट तैयार की जा रही है. कोरोना संक्रमण को लेकर लॉकडाउन में झारखंड सरकार की पहल पर इन श्रमिकों को लेह लद्दाख से हवाई जहाज से रांची लाया गया था. सभी को विशेष बस से उनके घर तक पहुंचाया गया था.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.