ETV Bharat / state

दुमका विधानसभा उपचुनावः 13 प्रत्याशियों ने किया नामांकन - By-elections in 2 seats in Jharkhand

दुमका विधानसभा उपचुनाव में 13 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. 17 अक्टूबर 2020 को नामांकन की स्क्रूटनी की जाएगी.

दुमका उपचुनाव
दुमका उपचुनाव
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 7:48 PM IST

दुमकाः दुमका विधानसभा उपचुनाव के नामांकन की आज आखिरी तिथि थी. कुल 13 प्रत्याशियों द्वारा नॉमिनेशन किया गया है. 17 अक्टूबर 2020 को नामांकन की स्क्रूटनी की जाएगी.

19 अक्टूबर 2020 को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि है. 3 नवंबर को मतदान एवं 10 नवंबर 2020 को मतगणना है. दुमका विधानसभा उप चुनाव के लिए नामांकन किये गए प्रत्याशियों के नाम -

1बसंत सोरेन- झारखंड मुक्ति मोर्चा

2 लुईस मरांडी-भाजपा

3 दुलाङ मरांडी- एपीआई

4 बाबुधन मुर्मू-निर्दलीय

5 प्रदीप टुडू-निर्दलीय

6 संजय टुडू-निर्दलीय

7 मुकेश कुमार देहरी-निर्दलीय

8 श्रीलाल किस्कु-निर्दलीय

9 माईकल हेम्ब्रम-निर्दलीय10

10 सूर्य सिंह बेसरा-जेपीपी

11 जगरनाथ पुजहर-निर्दलीय

12 सुनीता मुर्मू-निर्दलीय

13 देबू देहरी - जेकेपीपी

चुनाव पर्यवेक्षक ने की बैठक

भारत निर्वाचन आयोग की ओर से दुमका विधानसभा उप चुनाव के लिए प्रतिनियुक्त जनरल ऑब्जर्वर देवदत्त शर्मा ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजेश्वरी बी और अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो के साथ बैठक कर सारी व्यवस्था की जानकारी ली.

दुमकाः दुमका विधानसभा उपचुनाव के नामांकन की आज आखिरी तिथि थी. कुल 13 प्रत्याशियों द्वारा नॉमिनेशन किया गया है. 17 अक्टूबर 2020 को नामांकन की स्क्रूटनी की जाएगी.

19 अक्टूबर 2020 को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि है. 3 नवंबर को मतदान एवं 10 नवंबर 2020 को मतगणना है. दुमका विधानसभा उप चुनाव के लिए नामांकन किये गए प्रत्याशियों के नाम -

1बसंत सोरेन- झारखंड मुक्ति मोर्चा

2 लुईस मरांडी-भाजपा

3 दुलाङ मरांडी- एपीआई

4 बाबुधन मुर्मू-निर्दलीय

5 प्रदीप टुडू-निर्दलीय

6 संजय टुडू-निर्दलीय

7 मुकेश कुमार देहरी-निर्दलीय

8 श्रीलाल किस्कु-निर्दलीय

9 माईकल हेम्ब्रम-निर्दलीय10

10 सूर्य सिंह बेसरा-जेपीपी

11 जगरनाथ पुजहर-निर्दलीय

12 सुनीता मुर्मू-निर्दलीय

13 देबू देहरी - जेकेपीपी

चुनाव पर्यवेक्षक ने की बैठक

भारत निर्वाचन आयोग की ओर से दुमका विधानसभा उप चुनाव के लिए प्रतिनियुक्त जनरल ऑब्जर्वर देवदत्त शर्मा ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजेश्वरी बी और अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो के साथ बैठक कर सारी व्यवस्था की जानकारी ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.