धनबाद: एसीबी की टीम ने महाशिवरात्रि के दिन अंचल विभाग के मुनीन्द्र झा नाम के एक कर्मचारी को जमीन म्यूटेशन के नाम पर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. न्यू कार्मिक नगर स्थित कर्मचारी के आवास से एसीबी की टीम ने छापेमारी के दौरान ये गिरफ्तारी की.
ये भी पढ़ें- रांचीः फर्जी सर्टिफिकेट लेकर आर्मी बहाली में शामिल होने आए 6 गिरफ्तार, दलाल फरार
शिकायतकर्ता ने दी जानकारी
शिकायतकर्ता रोशन लाल अग्रवाल के मुताबिक अंचल कार्यालय में पदस्थापित कर्मचारी मुनीन्द्र झा भूली की एक जमीन के म्यूटेशन के एवज में 48 हजार की रिश्वत मांग कर रहा था, जिसकी सूचना उन्होंने ऐसीबी कार्यालय को दी. जांच के बाद एसीबी की टीम ने मामले को सही पाया.
गुरुवार की सुबह शहर के कार्मिक नगर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास कर्मचारी के आवास पर भुक्तभोगी शिकायतकर्ता को एसीबी की टीम ने भेजा. शिकायतकर्ता की ओर से रिश्वत की रकम के रूप में 10 हजार कैश देने के बाद एसीबी की टीम ने कर्मचारी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. एसीबी की टीम आरोपी को अपने कार्यालय ले आई है.