धनबादः ईटीवी भारत के खबर का असर देखने को मिला है. शहर के बीचोंबीच स्थित जगजीवन नगर के गुलगुलिया पट्टी में करीब 50 से 60 परिवार के सदस्यों के पास न तो मास्क थे और न ही हैंडवाश के लिए कोई सामग्री थी. ईटीवी भारत पर खबर दिखाए जाने के बाद यूथ संगठन आगे आए और उन परिवारों को मास्क और हैंडवॉश के साथ-साथ खाने का पैकेट भी उपलब्ध कराया.
ये भी पढ़ें- कोरोना के अंधकार पर दीयों की रोशनी पड़ी भारी, जगमग हो उठी राजधानी रांची
ईटीवी भारत ने इस खबर को प्राथमिकता के साथ दिखाई थी. खबर दिखाए जाने के बाद यूथ संगठन के संयोजक दिलीप सिंह के द्वारा गुलगुलिया पट्टी पहुंचकर साबुन, मास्क और नास्ते के पैकेट का वितरण किया गया. सबसे पहले इनके द्वारा साबुन वितरण किया गया, फिर कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए हैंडवाश के महत्व को समझाया गया. दिलीप सिंह ने लोगों को हैंडवाश करवाया. सभी को मास्क पहनाया फिर नास्ते का पैकेट लोगों के बीच बांटा. दिलीप सिंह ने बताया कि ईटीवी भारत की खबर देखने के बाद हम यहां पहुंचे हैं, उन्होंने ईटीवी भारत द्वारा लॉकडाउन के दौरान किए जा रहे कार्यों की सराहना की है.