ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर का असरः परिवारों के पास नहीं थे मास्क और हैंडवाश, यूथ संगठन ने की मदद - गरीब परिवार के बीच बांटे हैंडवॉस

ईटीवी भारत के खबर का एक बार फिर असर देखने को मिला है, धनबाद में कुछ गरीब परिवारों के पास हैंडवॉश और खाने के लिए भोजन नहीं थे. खबर दिखाए जाने के बाद यूथ संगठन ने आगे बढ़कर गरीब परिवारों के बीच हैंडवॉश और खाने का पैकेट बांटा.

Youth organization gave handwash
यूथ संगठन की पहल
author img

By

Published : Apr 6, 2020, 12:42 PM IST

धनबादः ईटीवी भारत के खबर का असर देखने को मिला है. शहर के बीचोंबीच स्थित जगजीवन नगर के गुलगुलिया पट्टी में करीब 50 से 60 परिवार के सदस्यों के पास न तो मास्क थे और न ही हैंडवाश के लिए कोई सामग्री थी. ईटीवी भारत पर खबर दिखाए जाने के बाद यूथ संगठन आगे आए और उन परिवारों को मास्क और हैंडवॉश के साथ-साथ खाने का पैकेट भी उपलब्ध कराया.

जायजा लेत संवाददात
ईटीवी भारत की टीम लगातार लॉकडाउन के दौरान क्षेत्र की जांच पड़ताल में जुटी है. शहर के बीचो-बीच स्थित जगजीवन नगर के गुलगुलिया पट्टी में बसे लोगों की हमने पड़ताल की थी. जिसमे यहां बसे करीब 50 से 60 परिवारों को कई तरह की समस्याओं का सामना करते पाया. जिसमें न तो इनके पास मास्क थे और न ही हैंडवाश के लिए कोई समाग्री. इसके साथ ही पानी के लिए भी काफी जद्दोजहद करते दिखाई दिए.

ये भी पढ़ें- कोरोना के अंधकार पर दीयों की रोशनी पड़ी भारी, जगमग हो उठी राजधानी रांची

ईटीवी भारत ने इस खबर को प्राथमिकता के साथ दिखाई थी. खबर दिखाए जाने के बाद यूथ संगठन के संयोजक दिलीप सिंह के द्वारा गुलगुलिया पट्टी पहुंचकर साबुन, मास्क और नास्ते के पैकेट का वितरण किया गया. सबसे पहले इनके द्वारा साबुन वितरण किया गया, फिर कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए हैंडवाश के महत्व को समझाया गया. दिलीप सिंह ने लोगों को हैंडवाश करवाया. सभी को मास्क पहनाया फिर नास्ते का पैकेट लोगों के बीच बांटा. दिलीप सिंह ने बताया कि ईटीवी भारत की खबर देखने के बाद हम यहां पहुंचे हैं, उन्होंने ईटीवी भारत द्वारा लॉकडाउन के दौरान किए जा रहे कार्यों की सराहना की है.

धनबादः ईटीवी भारत के खबर का असर देखने को मिला है. शहर के बीचोंबीच स्थित जगजीवन नगर के गुलगुलिया पट्टी में करीब 50 से 60 परिवार के सदस्यों के पास न तो मास्क थे और न ही हैंडवाश के लिए कोई सामग्री थी. ईटीवी भारत पर खबर दिखाए जाने के बाद यूथ संगठन आगे आए और उन परिवारों को मास्क और हैंडवॉश के साथ-साथ खाने का पैकेट भी उपलब्ध कराया.

जायजा लेत संवाददात
ईटीवी भारत की टीम लगातार लॉकडाउन के दौरान क्षेत्र की जांच पड़ताल में जुटी है. शहर के बीचो-बीच स्थित जगजीवन नगर के गुलगुलिया पट्टी में बसे लोगों की हमने पड़ताल की थी. जिसमे यहां बसे करीब 50 से 60 परिवारों को कई तरह की समस्याओं का सामना करते पाया. जिसमें न तो इनके पास मास्क थे और न ही हैंडवाश के लिए कोई समाग्री. इसके साथ ही पानी के लिए भी काफी जद्दोजहद करते दिखाई दिए.

ये भी पढ़ें- कोरोना के अंधकार पर दीयों की रोशनी पड़ी भारी, जगमग हो उठी राजधानी रांची

ईटीवी भारत ने इस खबर को प्राथमिकता के साथ दिखाई थी. खबर दिखाए जाने के बाद यूथ संगठन के संयोजक दिलीप सिंह के द्वारा गुलगुलिया पट्टी पहुंचकर साबुन, मास्क और नास्ते के पैकेट का वितरण किया गया. सबसे पहले इनके द्वारा साबुन वितरण किया गया, फिर कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए हैंडवाश के महत्व को समझाया गया. दिलीप सिंह ने लोगों को हैंडवाश करवाया. सभी को मास्क पहनाया फिर नास्ते का पैकेट लोगों के बीच बांटा. दिलीप सिंह ने बताया कि ईटीवी भारत की खबर देखने के बाद हम यहां पहुंचे हैं, उन्होंने ईटीवी भारत द्वारा लॉकडाउन के दौरान किए जा रहे कार्यों की सराहना की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.