धनबाद: कोयलांचल धनबाद में इन दिनों साइबर अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हैं. प्रतिदिन नए-नए कारनामे को अंजाम दे रहे हैं. इस बार साइबर अपराधियों ने एक युवक का मेल आईडी हैक कर 925 डॉलर रंगदारी की मांग की है.
बता दें कि जिले के गोविंदपुर इलाके के एक युवक का मेल आईडी हैक कर लिया गया था और ऊपर से रंगदारी की मांग की गई. रंगदारी नहीं देने पर उसने कई वीडियो वायरल करने की धमकी दी है. युवक ने साइबर पुलिस को मामले की जानकारी दी है.
ये भी पढे़ं: लॉकडाउन में बदला माही का लुक, छोटे बाल और सफेद दाढ़ी में आए नजर
युवक ने बताया कि समरटॉब @ अर्टिका डॉट कॉम से ईमेल भेजकर साइबर अपराधियों ने उसका अकाउंट हैक कर लिया. उसके बाद सोशल अकाउंट और मोबाइल फोन को अपने कंट्रोल में लेते हुए रंगदारी की मांग की. युवक ने बताया कि 48 घंटे में पैसा नहीं देने पर एक वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई है. पूरे मामले की जांच पड़ताल में साइबर पुलिस जुटी हुई है.