धनबाद: जिले में एक बार फिर मानवता शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. 35 साल का युवक कई घंटों तक जमीन पर पड़ा रहा. वह चलने और बोलने में असमर्थ हो गया था, लेकिन न तो उसके परिवार ने और न ही आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाने की जहमत उठाई, जिसका नतीजा उसकी मौत हो गई. लोगों का कहना है कि उसमें सांसे बांकी थी और उसके शरीर में हलचल भी थी, बावजूद किसी ने उसकी मदद नहीं की.
शहर के भूली के सी ब्लॉक के नजदीक पानी टंकी के पास एक व्यक्ति जमीन पर असमर्थ पड़ा था, लेकिन उसकी सांसें चल रही थी और शरीर में हलचल भी हो रही थी. लोगों की माने तो कई घंटों तक वह इसी अवस्था में रहा. वहां से आने जाने वाले लोग उस व्यक्ति को जमीन पर गिरा हुआ देख कर चले जा रहे थे, लेकिन किसी ने भी उसकी सुध नहीं लेनी चाही और न ही उसे अस्पताल पहुंचाया. समय पर इलाज नहीं हो पाने की वजह से उसकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें:- धनबादः पेड़ से लटका मिला व्यक्ति का शव, पत्नी ने जताई हत्या आशंका
युवक की पहचान होने के बाद उसकी बहन को मामले की जानकारी दी गई, लेकिन बहन ने भी मौके पर पहुंचकर उसकी सुध लेना मुनासिब नहीं समझा. घटना की जानकारी मिलने के बाद युवा संस्था के सदस्य भी मौके पर पहुंचे थे, लेकिन उनके पहुंचने तक युवक की मौत हो गई. संस्था के सदस्यों ने बताया कि घायल को देखने पार्षद प्रतिनिधि भी पहुंचे थे, लेकिन देखने के बाद वह भी चले गए. मृतका का नाम हरि हरिचंद्र ठाकुर है. उसकी बहन ने बताया कि वह बहुत ज्यादा शराब का सेवन करता था, जिसके कारण उसकी यह हालत हुई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.