धनबाद: आज विश्व दिव्यांग दिवस है. इस अवसर पर आज धनबाद में जहां डालसा ने एक दिव्यांग को उनके वृद्ध पिता से 5 वर्ष बाद मिलाया, वहीं रेडक्रॉस समिति ने एक दिव्यांग को व्हीलचेयर प्रदान किया.
विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर भारतीय रेडक्रास समिति धनबाद ने बस्ताकोला निवासी दिव्यांग और अनाथ बच्ची मुस्कान कुमारी को एक व्हीलचेयर प्रदान किया. व्हीलचेयर पर बैठकर मुस्कान कुमारी के चेहरे खिल उठे उन्होंने इसके लिए इशारों से ही सभी का धन्यवाद कहा. मौके पर डीडीआरसी के सुनील कुमार सिंह उपस्थित थे.
साथ ही जीवन संस्था में रहने वाले दिव्यांग और अनाथ बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए संस्था के सचिव अनिल कुमार सिंह को रेड क्रॉस के सचिव कौशलेंद्र कुमार सिंह ने साबुन और नमक प्रदान किया.