धनबाद: जिले जोड़ापोखर थाना क्षेत्र में एक लड़की के साथ छेड़खानी और बेरहमी से पिटाई करने के आरोपी रंजन यादव को पुलिस हिरासत में लेकर जा रही थी. इसी दौरान महिलाओं की भीड़ ने पुलिस जीप को घेरकर हंगामा खड़ा कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने जबरन महिलाओं को हटाया और आरोपी को अपने साथ ले गई.
सोमवार को जोड़ापोखर थाना क्षेत्र में एक युवती पड़ोस के शिव मंदिर में पूजा करने गई थी. इसी दौरान पड़ोस के रहनवाले रंजन यादव ने उसके साथ छेड़खानी की, जिसका विरोध करने पर रंजन के माता-पिता, उसकी बहन और तीन अन्य युवकों ने लाठी डंडे से युवती के पूरे परिवार की पिटाई कर दी, जिसमें युवती गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसका इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. युवती की मां ने इस मामले की शिकायत जोड़ापोखर थाना में की है.
आरोपी रंजन यादव को पुलिस मंगलवार कोरोना जांच के लिए अस्पताल ले जा रही थी. इसी बीच महिलाओं के हुजूम ने पुलिस जीप को घेरकर हंगामा करना शुरू कर दिया. किसी तरह से पुलिस आरोपी को अपने साथ ले गई. आरोपी पक्ष की महिलाओं ने थाने पहुंचकर भी हंगामा किया. महिलाओं के आक्रोश को देखते हुए रंजन की मां जयंती देवी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है.
इसे भी पढे़ं:- धनबाद: लफंगों से परेशान होकर एक पिता ने की आत्महत्या, नहीं मिली कोई पुलिसिया मदद
वहीं जोड़ापोखर थाना प्रभारी ने कहा कि दोनो पक्षों की ओर से मामला दर्ज करवाया गया है, एक युवती बुरी तरह जख्मी है, दोनो पक्षों की महिलाओं को हल्की चोटें आईं हैं.
बताया जाता है कि पीएमसीएच में जिस युवती का इलाज चल रहा है. उसकी बड़ी बहन ने मुहल्ले के लफंगों से तंग आकर पिछले साल खुदकुशी कर ली थी.