ETV Bharat / state

ससुराल में प्रताड़ना फिर थाना में महिला को किया जलील, डीसी और एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार

महिला ने ससुराल वालों की प्रताड़ना को लेकर पुलिस में शिकायत की. यहां सुलहनामे के दौरान महिला को थाना में जलील किया गया. इसको लेकर अब महिला ने उपायुक्त और एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है. धनबाद में बलियापुर थाना क्षेत्र के आमझर की रहने वाली कांग्रेस महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष खैरुन निशा ने गोविंदपुर थाना की पुलिस आसनबनी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Woman pleads for justice from DC-SSP regarding harassment by in-laws in Dhanbad
धनबाद
author img

By

Published : Apr 9, 2022, 8:57 PM IST

Updated : Apr 9, 2022, 9:27 PM IST

धनबाद: जिला के बलियापुर थाना क्षेत्र के आमझर की रहने वाली कांग्रेस महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष खैरुन निशा ने गोविंदपुर थाना की पुलिस एवं आसनबनी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गयासुद्दीन अंसारी के ऊपर काफी गंभीर आरोप लगाए हैं. इसको लेकर उपायुक्त के पास शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है. मां-बेटी ने ससुराल वालों के साथ साथ अन्य दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

शनिवार को उपायुक्त एवं एसएसपी से मुलाकात करने के बाद पीड़िता की मां ने बताया कि उसकी बेटी की शादी साल 4 साल पहले गोविन्दपुर थाना क्षेत्र के तिलाबनी गांव के दाऊद अंसारी से हुई थी. उसकी बेटी के साथ ससुराल में मारपीट की घटना को अंजाम दिया जाता था एवं बार-बार दहेज लाने के लिए कहा जाता है. कई दफा बच्चा नहीं होने को लेकर प्रताड़ना दी जाती है. इस बात को लेकर कई दफा महिला थाना में शिकायत दर्ज कराई गयी. लेकिन मुखिया प्रतिनिधि ने अपनी पैरवी के बदौलत केस को गोविंदपुर थाना में ट्रांसफर करा दिया.

देखें पूरी खबर

उस मामले में गोविंदपुर थाना की पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. उल्टे शुक्रवार को गोविंदपुर थाना में सुलह के दौरान पुलिस गाली-गलौज कर रही थी. लेकिन उन लोगों ने वीडियो रिकॉर्डिंग करना शुरू किया तो पुलिस ने उनका मोबाइल छीन लिया. पुलिस के द्वारा मोबाइल लिए जाने के बाद काफी थाना में जलील किया गया. इस घटना से आहत होकर शनिवार को पीड़िता और उसकी मां ने जिला के उपायुक्त एवं एसएसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.

धनबाद: जिला के बलियापुर थाना क्षेत्र के आमझर की रहने वाली कांग्रेस महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष खैरुन निशा ने गोविंदपुर थाना की पुलिस एवं आसनबनी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गयासुद्दीन अंसारी के ऊपर काफी गंभीर आरोप लगाए हैं. इसको लेकर उपायुक्त के पास शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है. मां-बेटी ने ससुराल वालों के साथ साथ अन्य दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

शनिवार को उपायुक्त एवं एसएसपी से मुलाकात करने के बाद पीड़िता की मां ने बताया कि उसकी बेटी की शादी साल 4 साल पहले गोविन्दपुर थाना क्षेत्र के तिलाबनी गांव के दाऊद अंसारी से हुई थी. उसकी बेटी के साथ ससुराल में मारपीट की घटना को अंजाम दिया जाता था एवं बार-बार दहेज लाने के लिए कहा जाता है. कई दफा बच्चा नहीं होने को लेकर प्रताड़ना दी जाती है. इस बात को लेकर कई दफा महिला थाना में शिकायत दर्ज कराई गयी. लेकिन मुखिया प्रतिनिधि ने अपनी पैरवी के बदौलत केस को गोविंदपुर थाना में ट्रांसफर करा दिया.

देखें पूरी खबर

उस मामले में गोविंदपुर थाना की पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. उल्टे शुक्रवार को गोविंदपुर थाना में सुलह के दौरान पुलिस गाली-गलौज कर रही थी. लेकिन उन लोगों ने वीडियो रिकॉर्डिंग करना शुरू किया तो पुलिस ने उनका मोबाइल छीन लिया. पुलिस के द्वारा मोबाइल लिए जाने के बाद काफी थाना में जलील किया गया. इस घटना से आहत होकर शनिवार को पीड़िता और उसकी मां ने जिला के उपायुक्त एवं एसएसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.

Last Updated : Apr 9, 2022, 9:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.