धनबाद: जिले में बाघमारा के कतरास थाना अंतर्गत पचगढ़ी बाजार के भगत मोहल्ला निवासी बुधन केसरी की पत्नी रीना देवी (34 वर्षीय) अपने पति का दर्द 25 दिन भी नहीं सह पाई और उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
रीना देवी के पति बुधन केसरी ने 15 जून को जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी. रीना की सास सुदामा देवी ने बयान में पुलिस से बताया है कि सुबह सभी चाय पीकर ठेला में दुकानदारी करने डीएवी मिडिल स्कूल के पास चले गए थे, इसी दौरान उसका बेटा संस्कार केसरी घर पर मास्क लेने गया तो देखा घर का दरवाजा बंद है, दरवाजा टूटा रहने के कारण हाथ घुसाकर कुंडी खोला गया तो उसने देखा की शव फंदे से झूल रहा है.
इसे भी पढे़ं:- धनबाद: कतरी नदी में डूबने से एक युवक की मौत, परिवार में मातम
रीना देवी के बेटे ने रोते हुए अपनी मां के आत्महत्या की जानकारी आसपास के लोगों को दी, जिसके बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई. रीना देवी का एक बेटा और एक बेटी भी है. रीना का परिवार ठेला लगाकर कचौड़ी और सब्जी बेचता था.