धनबाद: कोयलांचल झरिया इलाके में दिल को दहला देने वाली एक घटना सामने आई है. जहां आज सुबह शौच के लिए अपने घर से निकली महिला के पैर के नीचे की जमीन धंस गई और वह जमीन में जिंदा दफन हो गई. घंटों बाद काफी मशक्कत के बाद उसका शव निकाला जा सका. वहीं स्थानीय लोगों ने झरिया-धनबाद मुख्य सड़क जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे.
जिंदा हो गई दफन
झरिया के बस्ताकोला स्थित इंडस्ट्री कोलियरी के समीप रहने वाली एक लगभग 30वर्षीय महिला कल्याणी देवी शुक्रवार की सुबह शौच के लिए अपने घर से निकली थी. इसी बीच रास्ते में अचानक तेज आवाज के साथ उसके पांव के नीचे की जमीन फट गई और महिला उसमे जिंदा समा गई. अचानक बने उस गोफ से भारी मात्रा में गैस का रिसाव हो रहा है. गुस्साए लोगों ने स्थानीय सड़क को जाम कर दिया है और घटनास्थल पर तत्काल राहत कार्य शुरू करने की मांग करने लगे. महिला के परिजनों ने रस्सियों के सहारे महिला को उस गोफ से निकालने लेकिन वो कामयाब नहीं हुए. बाद में घटनास्थल पर प्रशासन की तरफ से राहत कार्य शुरू कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें- बिनोद बाबू की पुण्यतिथि पर BJP विधायक ने दी श्रद्धांजलि, कहा- पार्टी बनाने वाले को भूल गई JMM
मुआवजे का आश्वासन
बीसीसीएल के तरफ से रेस्क्यू का कार्य शुरू किया गया और जेसीबी के माध्यम से महिला को बाहर निकाला गया, वहीं डॉक्टरों की टीम ने महिला को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजन नियोजन और मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा करने. जिसके बाद सभी की मौजूदगी में साढ़े 4 लाख नकद, परिवार के एक व्यक्ति का कंपनी में नियोजन और बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा बीसीसीएल प्रबंधन की ओर से लिया गया जिसके बाद लोग शांत हुए.