ETV Bharat / state

संदेहास्पद स्थिति में मिली विवाहिता की लाश, हत्या और आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

धनबाद के आमटांड़ गांव में विवाहिता का शव उसके घर से मिला है. पुलिस हत्या और आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी है. महिला के परिजनों ने उसके पति पर मारपीट और हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल आरोपी पति पुलिस की हिरासत में है.

woman's body found hanging in Dhanbad
भीड़
author img

By

Published : Feb 24, 2021, 8:20 AM IST

धनबाद: तोपचांची थाना अंतर्गत आमटांड़ गांव में मंगलवार की देर शाम एक विवाहिता का शव संदेहास्पद हालत में मिला. महिला का नाम पूनम देवी था. वो आमटांड़ गांव निवासी गोपाल साव की पत्नी थी. पुलिस गंभीरता से मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें- धनबाद में महिला का शव बरामद, मायके वालों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप

मृतका के पति पर हत्या का आरोप

महिला के पति गोपाल साव का कहना है कि उनका आपस में झगड़ा हुआ था, जिसके कारण उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली. वहीं फांसी लगाने की सूचना पर महिला के मायके डुमरा के जमुआटांड से पहुंचे उसके पिता नाथू महतो, भाई प्रकाश महतो और माता सुगिया देवी ने मृतका के पति पर आरोप लगाते हुए जमकर बवाल काटा. परिजनों का कहना था कि मेरी बेटी ने आत्महत्या नहीं की है, इसकी हत्या कर दी गयी है. उन्होंने यह भी बताया कि 2012 में मेरी बेटी की शादी गोपाल से हुई थी लेकिन वो बेटी से बार-बार दहेज के लिए उसके साथ मारपीट करता था और हम से बात भी नहीं कराई जाती थी.

हिरासत में आरोपी पति

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को शव उठाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस ने मृतका के पति को हिरासत में लिया है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाना लाई जिसे पोस्टमार्टम के लिए आज धनबाद भेजा जाएगा. महिला के दो बच्चे भी हैं.

धनबाद: तोपचांची थाना अंतर्गत आमटांड़ गांव में मंगलवार की देर शाम एक विवाहिता का शव संदेहास्पद हालत में मिला. महिला का नाम पूनम देवी था. वो आमटांड़ गांव निवासी गोपाल साव की पत्नी थी. पुलिस गंभीरता से मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें- धनबाद में महिला का शव बरामद, मायके वालों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप

मृतका के पति पर हत्या का आरोप

महिला के पति गोपाल साव का कहना है कि उनका आपस में झगड़ा हुआ था, जिसके कारण उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली. वहीं फांसी लगाने की सूचना पर महिला के मायके डुमरा के जमुआटांड से पहुंचे उसके पिता नाथू महतो, भाई प्रकाश महतो और माता सुगिया देवी ने मृतका के पति पर आरोप लगाते हुए जमकर बवाल काटा. परिजनों का कहना था कि मेरी बेटी ने आत्महत्या नहीं की है, इसकी हत्या कर दी गयी है. उन्होंने यह भी बताया कि 2012 में मेरी बेटी की शादी गोपाल से हुई थी लेकिन वो बेटी से बार-बार दहेज के लिए उसके साथ मारपीट करता था और हम से बात भी नहीं कराई जाती थी.

हिरासत में आरोपी पति

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को शव उठाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस ने मृतका के पति को हिरासत में लिया है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाना लाई जिसे पोस्टमार्टम के लिए आज धनबाद भेजा जाएगा. महिला के दो बच्चे भी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.