धनबाद: उत्तर प्रदेश के बलिया जिला के रहने वाले विनोद कुमार जन कल्याण और आम लोगों की भलाई के लिए 13 नवंबर 2020 को जंतर मंतर पर धरना पर बैठे थे. धरना के बाद राष्ट्रपति को ज्ञापन देकर वह अपने 17 सूत्री मांगों को लेकर जन मिलन अभियान के तहत 30 प्रांतों के साइकिल यात्रा पर निकल पड़े.
उनकी 17 सूत्री मांगों में संपूर्ण शिक्षा चिकित्सा व्यवस्था एक समान, संपूर्ण पाठ्यक्रम शिक्षा चिकित्सा और परीक्षार्थियों की यात्रा निशुल्क, मनरेगा कर्मचारियों की मजदूरी प्रतिदिन 500 रुपया, वृद्धा पेंशन 7500 प्रति माह, कर्मचारियों की बंद पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करना प्रमुख मांगे हैं. विभिन्न मांगों को लेकर वह 27 जनवरी 2021 को बलिया स्थित अपने घर से साइकिल यात्रा पर निकल पड़े. प्रथम चरण में वह 6 प्रांतों का भ्रमण करेंगे जो उत्तर प्रदेश से चालू होकर बिहार, झारखंड, बंगाल, ओड़िशा, छत्तीसगढ़ तक पहुंचेगा. दूसरे चरण में 8 प्रांतों का भ्रमण होगा जो असम से सिक्किम तक चलेगा, वहीं तीसरे और अंतिम चरण में 16 प्रांतों का भ्रमण किया जाएगा जो उत्तराखंड से शुरू होकर मध्यप्रदेश में जाकर खत्म होगा.
उन्होंने कहा कि हमारी जन कल्याणकारी मांगों पर राष्ट्रपति को ध्यान देना चाहिए जिससे लोगों को काफी राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि वह 27 जनवरी 2021 को 30 प्रांतों की यात्रा पर घर से निकले हैं और 30 प्रांतों का भ्रमण करने के बाद वह 14 मार्च 2021 को बलिया अपने घर उत्तर प्रदेश पहुंच जाएंगे.