धनबादः कलियासोल प्रखंड के कालूबथान ओपी क्षेत्र के बांदराबाद गांव में एक महिला पर चरित्रहीन होने का आरोप लगाते हुए गांव वालों ने सामाजिक बहिष्कार करते हुए हुक्का पानी बंद कर दिया था. इसके साथ ही गांव के पंचों ने पीड़ित परिवार से 19 हजार 5 सौ रुपए जुर्माना भी वसूला था. गांव वालों से परेशान महिला ने कालूबथान ओपी में लिखित शिकायत की तो पुलिस प्रशासन और जनप्रतिनिधि हरकत में आए और शांति समिति की बैठक की.
यह भी पढ़ेंःधनबाद में तुगलकी फरमान: ग्रामीणों ने महिला पर लगाया चरित्रहीन होने का आरोप, किया हुक्का पानी बंद
कालूबथान ओपी में शांति समिति की बैठक हुई. इस बैठक में पुलिस के वरीय पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के अलावा पंच और पीड़ित परिवार के लोग शामिल हुए. पंच ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए सामाजिक बहिष्कार का फैसला वापस ले लिया और जुर्माना के रूप में वसूले पैसे भी लौटा दिये.
पंचायत के फरमान के अनुसार गांव के दुकानदारों को निर्देश दिया गया था कि पीड़ित परिवार को राशन नहीं देना है. इसके साथ ही गांव के कुआं से पानी भरने, तालाब में नहाने, धोने और मवेशियों को चराने पर पाबंदी लगाई थी. इसको लेकर पीड़िता ने गांव के मंटू गोराई, अबोनी गोराई, प्रभास गोराई, गोविंद गोराई, आदित्य चक्रवर्ती, परमेश्वर चक्रवर्ती और मंटू गोराई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.
विधायक अपर्णा सेन गुप्ता ने कहा कि ग्रामीणों की समस्या से अवगत हैं. पीड़ित महिला की समस्या की जानकारी मिली तो स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों की मदद से मामला सुलझाने का प्रयास किया. इस प्रयास में सफलता मिली है. वहीं एसडीपीओ ने कहा कि पिछले दिनों एक परिवार का सामाजिक बहिष्कार कर दिया गया था. इसकी सूचना मिलते ही समस्या का समाधान किया गया.