ETV Bharat / state

शूटर अमन सिंह गैंग का पंचायत समिति सदस्य को जान से मारने की धमकी, सुरक्षा में लगे ग्रामीण - धनबाद में जमीन कारोबारी की हत्या

धनबाद में शूटर अमन सिंह गैंग (Shooter Aman Singh Gang) का सदस्य लगातार कोल व्यवसायी और जमीन कारोबार को धमकी दे रहा है. बाघमारा प्रखंड (Baghmara Block) के मोहलीडीह पंचायत के पंचायत समिति सदस्य मो. इसराफिल उर्फ लाला को अमन सिंह गैंग से धमकी मिली थी. अपराधियों ने पंचायत समिति सदस्य से फॉर्च्यूनर और 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी. पुलिस से शिकायत के बाद भी लाला को सुरक्षा नहीं दी गई, जिसके बाद ग्रामीणों ने लाला के घर पर पहरेदारी शुरू कर दी है.

ETV Bharat
पंचायत समिति सदस्य के घर सुरक्षा
author img

By

Published : Jul 6, 2021, 6:06 PM IST

Updated : Jul 6, 2021, 8:10 PM IST

धनबाद: पुलिस प्रशासन को लगातार शूटर अमन सिंह का गैंग (Shooter Aman Singh Gang) चुनौती दे रहा है. हाल के दिनों में धनबाद में शूटर अमन सिंह गैंग की सक्रियता बढ़ गई है. कोल व्यवसायी और जमीन कारोबार को लगातार धमकी दी जा रही है. 2 जून को बाघमारा प्रखंड (Baghmara Block) के मोहलीडीह पंचायत के पंचायत समिति सदस्य मो. इसराफिल उर्फ लाला को अमन सिंह गैंग के सदस्यों से धमकी मिली थी. व्हाट्सऐप (WhatsApp) कॉल के जरिये एक फॉर्च्यूनर और 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी. रंगदारी नहीं देने पर वासेपुर जमीन कारोबारी लाला खान की तरह हत्या करने की बात कही गई थी.

इसे भी पढे़ं: शूटर अमन सिंह के नाम पर डेको कंपनी के अधिकारी से रंगदारी में मांगी फॉर्च्यूनर, कहा-मरना तुम्हें था लाला खान मर गया

धमकी मिलने के बाद पंचायत समिति सदस्य ने पुलिस से शिकायत कर सुरक्षा की गुहर लगाई थी. यह मामला मीडिया और पुलिस तक पहुंचने के बाद शूटर अमन सिंह गैंग का सदस्य बार-बार पंचायत समिति सदस्य को जान से मारने की धमकी दे रहा है. बावजूद इसके पुलिस अब तक गंभीर नहीं है. अब तक पुलिस ने कोई ठोस पहल नहीं की है. पुलिस की शिथिलता के बाद अब ग्रामीणों ने खुद मौर्चा संभाल लिया है. पंचायत समिति सदस्य के घर के बाहर दर्जनों युवक सुरक्षा में खड़े हो गए हैं और पहरेदारी कर रहे हैं. ग्रामीण गांव, घर में आने-जाने वाले लोगों से पूछताछ कर रहे हैं. ग्रामीणों के इस व्यवस्था को देख ऐसा लगता है जैसे पुलिस पर से भरोसा उठ गया है.

देखें पूरी खबर

दहशत में पंचायत समिति सदस्य का परिवार

वहीं पंचायत समिति सदस्य का पूरा परिवार दहशत में है. धमकी की सूचना मिलने के बाद जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी, धनबाद जिला अध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह सहित अन्य लोग पंचायत समिति के घर पहुंचे और मुलाकात कर मामले की जानकारी ली. उन्होंने परिवार को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है. इरफान अंसारी ने पुलिस कप्तान से बात कर सुरक्षा दिलाने का भरोसा दिलाया है. इरफान अंसारी ने कहा, कि महागठबंधन की सरकार में गुंडागर्दी नहीं चलेगी, सरकार को बदनाम करने की जो भी कोशिश करेगा उसे छोड़ा नहीं जाएगा.

इसे भी पढे़ं: पुलिस कस्टडी में युवक की मौत के बाद उग्र हुए लोग, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

परिजनों ने की सुरक्षा की मांग

वहीं पंचायत समिति सदस्य की पत्नी और बेटी ने कहा, कि घर में घुसकर लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है, जिससे पूरा परिवार डर के साए में है, घर में सभी ने खाना-पीना छोड़ दिया है. पंचायत समिति सदस्य की बेटी ने कहा, कि उसके पापा की तबीयत खराब हो गई है, पुलिस सुरक्षा दे.

धनबाद: पुलिस प्रशासन को लगातार शूटर अमन सिंह का गैंग (Shooter Aman Singh Gang) चुनौती दे रहा है. हाल के दिनों में धनबाद में शूटर अमन सिंह गैंग की सक्रियता बढ़ गई है. कोल व्यवसायी और जमीन कारोबार को लगातार धमकी दी जा रही है. 2 जून को बाघमारा प्रखंड (Baghmara Block) के मोहलीडीह पंचायत के पंचायत समिति सदस्य मो. इसराफिल उर्फ लाला को अमन सिंह गैंग के सदस्यों से धमकी मिली थी. व्हाट्सऐप (WhatsApp) कॉल के जरिये एक फॉर्च्यूनर और 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी. रंगदारी नहीं देने पर वासेपुर जमीन कारोबारी लाला खान की तरह हत्या करने की बात कही गई थी.

इसे भी पढे़ं: शूटर अमन सिंह के नाम पर डेको कंपनी के अधिकारी से रंगदारी में मांगी फॉर्च्यूनर, कहा-मरना तुम्हें था लाला खान मर गया

धमकी मिलने के बाद पंचायत समिति सदस्य ने पुलिस से शिकायत कर सुरक्षा की गुहर लगाई थी. यह मामला मीडिया और पुलिस तक पहुंचने के बाद शूटर अमन सिंह गैंग का सदस्य बार-बार पंचायत समिति सदस्य को जान से मारने की धमकी दे रहा है. बावजूद इसके पुलिस अब तक गंभीर नहीं है. अब तक पुलिस ने कोई ठोस पहल नहीं की है. पुलिस की शिथिलता के बाद अब ग्रामीणों ने खुद मौर्चा संभाल लिया है. पंचायत समिति सदस्य के घर के बाहर दर्जनों युवक सुरक्षा में खड़े हो गए हैं और पहरेदारी कर रहे हैं. ग्रामीण गांव, घर में आने-जाने वाले लोगों से पूछताछ कर रहे हैं. ग्रामीणों के इस व्यवस्था को देख ऐसा लगता है जैसे पुलिस पर से भरोसा उठ गया है.

देखें पूरी खबर

दहशत में पंचायत समिति सदस्य का परिवार

वहीं पंचायत समिति सदस्य का पूरा परिवार दहशत में है. धमकी की सूचना मिलने के बाद जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी, धनबाद जिला अध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह सहित अन्य लोग पंचायत समिति के घर पहुंचे और मुलाकात कर मामले की जानकारी ली. उन्होंने परिवार को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है. इरफान अंसारी ने पुलिस कप्तान से बात कर सुरक्षा दिलाने का भरोसा दिलाया है. इरफान अंसारी ने कहा, कि महागठबंधन की सरकार में गुंडागर्दी नहीं चलेगी, सरकार को बदनाम करने की जो भी कोशिश करेगा उसे छोड़ा नहीं जाएगा.

इसे भी पढे़ं: पुलिस कस्टडी में युवक की मौत के बाद उग्र हुए लोग, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

परिजनों ने की सुरक्षा की मांग

वहीं पंचायत समिति सदस्य की पत्नी और बेटी ने कहा, कि घर में घुसकर लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है, जिससे पूरा परिवार डर के साए में है, घर में सभी ने खाना-पीना छोड़ दिया है. पंचायत समिति सदस्य की बेटी ने कहा, कि उसके पापा की तबीयत खराब हो गई है, पुलिस सुरक्षा दे.

Last Updated : Jul 6, 2021, 8:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.