ETV Bharat / state

2024 चुनाव को लेकर निरसा में सियासत गर्म, अरुप चटर्जी ने कहा- जब्त होगी अपर्णा सेन गुप्ता की जमानत - Jharkhand news

2024 के विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गर्म है. निरसा में पार्टी के नेता दूसरे पार्टियों के खिलाफ आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं, साथ ही चुनाव में जमानत जब्त करने की बात भी कह रहे हैं. मासस नेता अरुप चटर्जी का कहना है कि इस बार ने बीजेपी नेता अपर्णा सेन गुप्ता को बड़े अंतर से हराएंगे.

allegations-and-counter-allegations-parties-each-other-in-nirsa
allegations-and-counter-allegations-parties-each-other-in-nirsa
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 29, 2023, 11:55 AM IST

देखें वीडियो

धनबाद: 2024 विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से ही निरसा में सियासी पारा गर्म है. यहां के जनप्रतिनिधि एक दूसरे के खिलाफ कई तरह के आरोप लगा रहे हैं. मासस से निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने मौजूदा भाजपा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता पर निशाना साधते हुए कहा कि 2024 के चुनाव में उनकी जमानत जब्त होगी, जिस तरह 2009 में मंत्री रहते हुए हराया था. उसी तर्ज पर 2024 में भी हराएंगे. विधायक अपर्णा विकास कम, राजनीति ज्यादा करती हैं. केंद्र को देख कर वोट देना गलत है, आने वाले चुनाव में धनबाद ही नहीं पूरे झारखंड से भाजपा का पत्ता साफ होगा.

इसे भी पढ़ें: Jharkhand News: मिशन 2024 को लेकर दिल्ली में कांग्रेस नेताओं की बैठक, झारखंड में सीट शेयरिंग को लेकर हुई चर्चा

वहीं पलटवार करते हुए मौजूदा विधायक सह भाजपा झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष अपर्णा सेन गुप्ता ने कहा कि घमंड ही लोगों का काल होता है. आने वाला वक्त ही बताएगा कि किसकी जमानत जब्त होगी और कौन ऐतिहासिक वोटों से जीत दर्ज करेगा. समय का इंतजार करें.
इधर, इस लड़ाई में झारखंड के मौजूदा सत्तारूढ़ दल में शामिल झामुमो नेता अशोक मंडल ने भी पूर्व विधायक अरूप चटर्जी को घेरते हुए कहा कि एक राजनीतिक परिवार के लोग पिछले 25 वर्षों से निरसा पर राज कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने निरसा के लोगों को ठगने का काम किया है. ये लोग अक्सर मजदूर और किसान की बात करते हैं निरसा से कुमारधुबी तक लगभग 150 उद्योग चल रहे हैं, लेकिन आज तक न्युनतम मजदूरी कानून यहां लागू नहीं करवा पाए हैं. जनता इसका जवाब जरूर देगी.

देखें वीडियो

धनबाद: 2024 विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से ही निरसा में सियासी पारा गर्म है. यहां के जनप्रतिनिधि एक दूसरे के खिलाफ कई तरह के आरोप लगा रहे हैं. मासस से निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने मौजूदा भाजपा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता पर निशाना साधते हुए कहा कि 2024 के चुनाव में उनकी जमानत जब्त होगी, जिस तरह 2009 में मंत्री रहते हुए हराया था. उसी तर्ज पर 2024 में भी हराएंगे. विधायक अपर्णा विकास कम, राजनीति ज्यादा करती हैं. केंद्र को देख कर वोट देना गलत है, आने वाले चुनाव में धनबाद ही नहीं पूरे झारखंड से भाजपा का पत्ता साफ होगा.

इसे भी पढ़ें: Jharkhand News: मिशन 2024 को लेकर दिल्ली में कांग्रेस नेताओं की बैठक, झारखंड में सीट शेयरिंग को लेकर हुई चर्चा

वहीं पलटवार करते हुए मौजूदा विधायक सह भाजपा झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष अपर्णा सेन गुप्ता ने कहा कि घमंड ही लोगों का काल होता है. आने वाला वक्त ही बताएगा कि किसकी जमानत जब्त होगी और कौन ऐतिहासिक वोटों से जीत दर्ज करेगा. समय का इंतजार करें.
इधर, इस लड़ाई में झारखंड के मौजूदा सत्तारूढ़ दल में शामिल झामुमो नेता अशोक मंडल ने भी पूर्व विधायक अरूप चटर्जी को घेरते हुए कहा कि एक राजनीतिक परिवार के लोग पिछले 25 वर्षों से निरसा पर राज कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने निरसा के लोगों को ठगने का काम किया है. ये लोग अक्सर मजदूर और किसान की बात करते हैं निरसा से कुमारधुबी तक लगभग 150 उद्योग चल रहे हैं, लेकिन आज तक न्युनतम मजदूरी कानून यहां लागू नहीं करवा पाए हैं. जनता इसका जवाब जरूर देगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.