धनबाद: जिला के बरटांड़ स्थित एक निजी अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और जमकर हंगामा किया. परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही और अधिक बिल लेने का आरोप लगाया है (Uproar over bill in private hospital of Dhanbad). हॉस्पिटल में हंगामा की सूचना मिलने के बाद सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझा बुझाकर को शांत कराया.
ये भी पढ़ें: पैसे को लेकर अस्पताल में घंटों पड़ा रहा शव, परिजनों की लाचारी देख पसीजा प्रबंधन का दिल
अस्पताल प्रबंधन पर पैसे ऐंठने का आरोप: परिजनों का कहना है कि टुंडी कदैया के रहनेवाले जशिम अंसारी को इलाज के लिए सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टर की ओर से बताया गया कि जशिम के आंत में छेद है. अस्पताल के डॉक्टर ने ऑपरेशन के बाद ठीक हो जाने का आश्वासन दिया था. ऑपरेशन का खर्च 45 हजार रुपए बताया गया, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने अब 1 लाख 4 हजार रुपए का बिल थमा दिया. परिजनों ने आरोप लगाया कि ओटी में ऑपरेशन के दौरान ही जशिम की मौत हो गई थी, लेकिन अस्पताल प्रबंधन द्वारा उसके मौत की बात नहीं बताई गई. इस दौरान डॉक्टर ने महंगी दवाइयां मंगवायी. तीन चार घंटे तक यूं ही दौड़ाते रहे. इसके बाद जशिम की मौत की सूचना दी गई. परिजनों के अनुसार पैसे ऐंठने के लिए प्रबंधन की ओर से मरीज की मौत की खबर समय पर नहीं दी गई.
मृतक के आश्रित को मुआवजा देने की मांग: परिजन अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा करते रहे. वे मृतक के आश्रित को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं. परिजनों का कहना कि जशिम ट्रक ड्राइवर था, घर में वह अकेला कमाने वाला था. उसके तीन छोटे छोटे बच्चे हैं. उनका भरण पोषण अब कौन करेगा, उनके भरण पोषण के लिए अस्पताल प्रबंधन को राशि उपलब्ध कराने की मांग की गई है. वहीं मौके पर मौजूद धनबाद सदर थाना के सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने कहा कि बिल को लेकर हंगामा की सूचना दी गई थी, जिसके बाद यहां पहुंचे है. हंगामे को शांत करा दिया गया है.