धनबाद: जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एसएनएमएमसीएच में धनबाद ही नहीं बल्कि आसपास के जिले से भी मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं. लोगों को यह आस रहती है कि अस्पताल पहुंचने के बाद ससमय उनका इलाज हो सकेगा. लेकिन उनकी उम्मीदों पर आज पानी फिर गया. मरीजों को इलाज के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. मरीज सुबह से ही कतार में लगे थे. उन्हें उम्मीद थी कि समय पर डॉक्टर आएंगे और उनसे वे जांच करवा सकेंगे. लेकिन उनकी यह उम्मीद आज पूरी ना हो सकी.
ये भी पढ़ें: SNMMCH में दो महीने तक भर्ती रहने के बावजूद नहीं हो सका इलाज, टूटे पैर से भीख मांगने को मजबूर महिला
एसएनएमएमसीएच में ओपीडी काउंटर पर लोगों काफी भीड़ इकट्ठा थी, लेकिन काउंटर से उन्हें डॉक्टर के लिए पर्ची नहीं बनाई जा रही थी. कई लोग परेशान नजर आए. मरीजों के परिजन बीच-बीच में हंगामा भी करते रहे. आखिरकार उन्हें मालूम चला कि सर्वर डाउन होने के कारण डॉक्टर की पर्ची नहीं बन पा रही है. जिसके बाद लो परेशान हो उठे.
लोगों का कहना है कि सुबह 7:00 बजे ही ओपीडी पहुंचे थे, डॉक्टर की पर्ची बनाने के लिए काउंटर पर घंटों खड़े रहने के बाद भी इलाज के लिए पर्ची नहीं बन सकी. मरीजों का कहना है कि इतनी दूर से पैसा खर्च कर अस्पताल पहुंचते, लेकिन इलाज नहीं होने पर उन्हें वापस घर जाना पड़ेगा. कई लोगों के का कहना था कि उनके पास थोड़े पैसे ही रहते हैं वे भी अब किराए में खर्च हो जा रहे हैं.
वहीं, अस्पताल के स्टाफ ने बताया कि सरवर में तकनीकी दिक्कत के कारण कठिनाई हो रही है. लिंक फेल होने के कारण मरीजों की पर्ची नहीं बन पा रही है. सरवर ठीक करने का काम चल रहा है. सरवर ठीक होने के साथ ही मरीजों के लिए पर्ची बनाने का कार्य शुरू हो जाएगा.