धनबाद: जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई है, वहीं करीब छह लोग घायल हो गए हैं. घायलों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. वहीं मृतकों की लाश का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस मामलों की जांच में जुट गई है. वहीं तीसरे हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. वहीं केंदुआडीह में सड़क दुर्घटना के बाद लोगों ने मुआवजा और नौकरी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया था.
ये भी पढे़ं-Fire In Dhanbad: अपार्टमेंट की आग में जल गई 14 जिंदगी, लोग भूला नहीं पा रहे खौफनाक मंजर
केंदुआडीह में हाइवा की चपेट में आने से बालक की मौतः पहला हादसा जिले के केंदुआडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत कुस्तोर बीएनआर रेलवे साइडिंग काली मंदिर के समीप हुआ. जिसमें एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में चलने वाले हाइवा की चपेट में आने से बालक की मौत हो गई है. मृत बालक की पहचान राज कुमार भुइयां (10) के रूप में की गई है. वहीं घटना के बाद आक्रशित लोगों ने मुआवजे की मांग और ट्रांसपोर्टिंग कंपनी में नौकरी की मांग को लेकर शव के साथ केंदुआ बीएनआर मुख्य सड़क जाम कर दिया. इस दौरान लोग सड़क पर हाइवा का परिचालन बंद कराने की मांग भी कर रहे थे. ग्रामीणों ने कहा कि इस संबंध में कई बार ट्रांसपोर्ट कंपनी प्रबंधन से शिकायत की गई, लेकिन इस पर कोई पहल नहीं की गई. आये दिन इस सड़क पर दुर्घटनाएं हो रही हैं. लोगों ने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होती है ट्रांसपोर्टिंग वाहनों को नहीं चलने देंगे.
महुदा-राजगंज फोरलेन सड़क पर ऑटो पलटने से चालक की मौत, छह लोग घायल: बाघमारा के महुदा-राजगंज फोरलेन सड़क पर तारगा चौक के समीप गुरुवार की देर शाम एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें ऑटो चालक मो सलीम शेख (32) की मौत हो गई. वहीं ऑटो पर सवार आधा दर्जन यात्री जख्मी हो गए. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि ऑटो पर सवार यात्री चास से कतरास जा रहे थे. इसी दौरान तारगा चौक के समीप ऑटो तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें सभी यात्री घायल हो गए. साथ ही दुर्घटना में चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को कतरास स्थित निचितपुर नर्सिंग होम भिजवाया. जहां चिकित्सकों ने चालक सलीम शेख को मृत घोषित कर दिया. जख्मी सभी लोग अपने स्तर से इलाज करा कर अपने घर लौट गए. देर शाम महुदा पुलिस कतरास स्थित निचितपुर नर्सिंग होम पहुंच कर मृत चालक के शव को महुदा थाना ले आई. शव की शिनाख्त नहीं होने के कारण करीब पांच से छह घंटे तक चालक का शव अस्पताल में पड़ा रहा. बाद में ससुर और बहन ने शव की पहचान की. इसके बाद पुलिस ऑटो जब्त कर महुदा थाना ले आयी है. दुर्घटनाग्रस्त ऑटो होरलाडीह के किसी व्यक्ति के नाम पर है.
बाघमारा में अनियंत्रित होकर कार पुल के नीचे गिरी:बाघमारा के रामकनाली ओपी अंतर्गत कतरी नदी पुल के नीचे एक अनियंत्रित कार अनियंत्रित होकर गिर गई. घटना के दौरान तेज आवाज होने के कारण आसपास की बस्ती के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. बताया जाता है कि कार में तीन लोग सवार थे, जो काफी नशे में थे. लोगों को आशंका है कि शायद घटना का यही कारण रहा होगा. हालांकि तीनों लोग कार को छोड़ भाग खड़े हुए. किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है. वहीं घटना की सूचना पर रामकनाली की गश्ती टीम मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुट गई है. अंधेरा के कारण कार को पानी से नहीं निकाला जा सका था. बताया जाता है कि कार संजय रजवार के नाम पर रजिस्टर्ड है.