पलामू: जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित के बयान पर हुसैनाबाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए दो युवक समीर हुसैन और मोनू हुसैन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार पीड़ित के पिता ने हुसैनाबाद थाना में अपनी बेटी का लापता होने का मामला दर्ज कराया था. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि उनकी बेटी 10 दिसंबर को बर्थ डे पार्टी में गई थी, जिसके बाद वह देर शाम तक नहीं लौटी, काफी खोजबीन की गई, लेकिन उसका पता नहीं चला, शनिवार की सुबह बेहोशी की हालत में वह घर पहुंची, जिसके बाद उसे हुसैनाबाद सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, देर शाम जब उसे होश आया तो उसने पूरी घटना की जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें: पलामूः ऑटोमोबाइल शोरूम में फायरिंग, मौके से बरामद हुई गोली
मामले की सूचना मिलते ही हुसैनाबाद पुलिस सरकारी अस्पताल पहुंची और लड़की का बयान लिया. लड़की ने बताया कि दो लड़कों ने उसे बहला फुसलाकर एक सुनसान जगह पर रखा और बेहोशी का इंजेक्शन देकर दो दिनों तक दुष्कर्म किया, शनिवार की सुबह किसी तरह वह जान बचाकर घर पहुंची. हुसैनाबाद थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरतापूर्वक जांच की जा रही है.