धनबादः निरसा थाना (Nirsa police station of Dhanbad) क्षेत्र के देवियाना मोड़ के समीप एनएच-दो पर प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली लदा ट्रक पलट गया. ट्रक पलटते ही ग्रामीणों में मछली लूटने की होड़ मच गई. इससे घटनास्थल पर अफरा-तफरी मची रही. हालांकि, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कानूनी कार्रवाई में जुट गई.
यह भी पढ़ेंःअनाज मांगने पर PDS संचालक ने दिए लात घूसे, DSO ने कहा- निलंबन की होगी कार्रवाई
बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल से धनबाद की ओर ट्रक जा रहा था. इसी दौरान देवियाना मोड़ के समीप अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गया. इससे ट्रक पर लदी मांगुर मछली सड़क किनारे खेत में जा गिरी. इसके बाद मछली लूटने वालों की होड़ मच गई. स्थानीय लोगों के अलावा बाहर से आए लोगों ने भी मछली लूटी. लोग बर्तन, बाल्टी, झोला और बैग में मछली भर कर इधर-उधर भागने लगे. स्थानीय लोगों की भाग-दौड़ में ट्रक ड्राइवर और खलासी भागने में सफल रहे. निरसा पुलिस ट्रक को जब्त कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है.
बता दें कि पश्चिम बंगाल से थाई मांगुर मछली बड़े पैमाने पर झारखंड के रास्ते बिहार और उत्तर प्रदेश भेजा जाता है. प्रत्येक दिन मांगुर मछली लदे दर्जनों ट्रक गुजरते हैं. इसके बावजूद पुलिस और जिला प्रशासन की ओर से कार्रवाई नहीं की जाती है. इससे बेधड़क होकर प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली बिहार और उत्तर प्रदेश में खापाया जाता है.