धनबाद: कारगिल विजय दिवस की 21वीं वर्षगांठ रविवार को पूरे देश में जोर-शोर से मनाया जा रहा है. 26 जुलाई, कारगिल के वीर शहीदों के नाम पर समर्पित हैं. कारगिल विजय दिवस के मौके पर रोटी बैंक के कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब अंबेडकर चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.
कारगिल विजय दिवस पर रविवार को धनबाद के बाबा साहब अंबेडकर चौक स्थित कारगिल में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. वहीं, कारगिल विजय दिवस पर धनबाद के लोगों ने कारगिल शहीदों का भावपूर्ण स्मरण किया और उनकी प्रतिमा पर रोटी बैंक के कार्यकर्ताओं ने कैंडल जलाकर उन्हें नमन किया. इस मौके पर रोटी बैंक के सदस्यों ने बताया कि भारतीय सेना के वीर सपूत जिन्होंने कारगिल पर विजय का पताका लहराया, उन शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए नमन करने का समय है. क्योंकि भारत देश की एक विशेषता है कि वह अपने वीर सपूतों के शहादत को कभी भूलती नहीं है. ऐसे में धनबाद के सभी लोग विजय दिवस के मौके पर कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी.
इस मौके पर 'भारत माता की जय' सहित जोश भरे नारेबाजी भी हुई. हालांकि वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण को देखते हुए सादे समारोह का आयोजन कर विजय दिवस मनाया गया. जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग जैसे एहतियात का पालन किया गया. बता दें कि 26 जुलाई हर साल कारगिल दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह दिन तब से हर भारतीय के लिए खास बन गया जब से 26 जुलाई 1999 के दिन भारत ने कारगिल वॉर में जीत हासिल की थी. इस दिन को उन सैनिकों के सम्मान में हर साल कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है, जिन्होंने युद्ध के दौरान अपनी जान गवां दी थी.