धनबाद: रविवार को झारखंड के शहीद पत्रकारों को श्रद्धांजलि दी गई. झरिया के चिल्ड्रन पार्क मैदान में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास पत्रकारों ने कैंडल जलाकर उन्हें नमन किया और दो मिनट का मौन भी रखा गया.
इसे भी पढ़ें- गुप्त सूचना पर निरसा पुलिस ने की छापेमारी, मिनी हाइवा सहित अवैध कोयला जब्त
पत्रकारों ने कहा कि समाचार संकलन के दौरान झारखंड में पत्रकारों को कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. झारखंड सरकार के खिलाफ जमकर पत्रकारों ने कोसा. इस संबंध में प्रेस क्लब झरिया के सचिव शैलेंद्र जायसवाल ने झारखंड में पत्रकारों को कोरोना वॉरियर्स घोषणा करने की मांग सरकार से की.
पत्रकारों को बीमा, पत्रकार सुरक्षा कानून, आश्रितों को संतोषजनक मुआवजा देने की मांग सरकार से की. झारखंड सरकार समाचार संकलन के दौरान कोरोना से संक्रमित पत्रकारों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराना सरकार प्राथमिकता में शामिल करें. आज पूरे झारखंड में पत्रकारों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए पत्रकारों ने कैंडल जलाकर अपने साथियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया. उसके बाद 2 मिनट का मौन रखा.