धनबाद: 2 जुलाई को गिरिडीह के मधुबन थाना इलाके के करमगढ़ा-टेसफुली रोड में 20-20 किलो के चार आईईडी मिले थे. इसके बाद शुक्रवार शाम को टुंडी प्रखंड स्थित मिनी स्टेडियम में हेलिकॉप्टर की ट्रायल लैंडिंग कराई गई. इस दौरान काफी संख्या में पुलिस जवान और सुरक्षा बल के जवान भी मौजूद रहे. जानकारों के मुताबिक इस ट्रायल का मुख्य उद्देश्य आपातकालिन स्थिति की तैयारी करना है.
ये भी पढ़ें- सुरक्षा बल को उड़ाने की नापाक योजना विफल, सर्च ऑपरेशन में मिले 20-20 किलो के चार आईईडी
हेलिकॉप्टर का ट्रायल लैंडिंग
टुंडी प्रखंड स्थित मिनी स्टेडियम में शुक्रवार को सुरक्षा व्यवस्था के बीच सेना के हेलिकॉप्टर की सफलतापूर्वक लैंडिंग का ट्रायल कराया गया. इस दौरान स्टेडियम के पास सीआरपीएफ जवान, दमकल विभाग की टीम,मनियाडीह पुलिस, डॉक्टरों की टीम मौजूद रही. जानकारों के मुताबिक इस ट्रायल का मुख्य उद्देश्य आपातकालीन स्थिति से निपटने का अभ्यास करना है.
मधुबन में मिली थी IED
बता दें कि शुक्रवार को सुरक्षा बलों के जवानों ने नक्सलियों के नापाक मंसूबों को विफल करते हुए चार आईईडी (Improvised explosive device) रामद कर डिफ्यूज किया था. उसके बाद से पारसनाथ के इलाके में नक्सलियों की खोज की जा रही थी. कार्रवाई के दौरान नक्सली हमले की आशंका को देखते हुए बचाव और राहत के लिए टुंडी में हेलिकॉप्टर लैंडिंग केा ट्रायल कराया गया.
गिरिडीह में पहले भी मिल चुका है केन बम
बता दें कि पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों की ओर से नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. यही कारण है कि क्सली बार बार सुरक्षा बल को नुकसान पहुंचाने की योजना बनाते रहते हैं चार दिन पहले भी पीरटांड के सरायटोला में 10 किलो का केन बम बरामद किया गया था जिसे सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया था.