निरसा/धनबाद: वाणिज्यकर कार्यालय गेट का ताला तोड़कर स्थानीय ट्रांसपोर्टर जब्त ट्रक साथ ले गए. इस मामले में वाणिज्य कर पदाधिकारी ने मैथन ओपी में रिपोर्ट दर्ज कराई है. हालांकि घटनास्थल पर 24 घंटा सुरक्षा गार्ड का मौजूदगी के बावजूद ट्रक ले जाने के मामले पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
वाणिज्य कर विभाग के मैथन वनमेढ़ा स्थित अंचल कार्यालय में ट्रक जब्त कर खड़ा किया गया था. आरोप है कि रविवार रात गेट में लगे सिक्कड़ एवं ताले को तोड़कर आरोपी जब्त ट्रक लेकर भाग गए. इस संबंध में वाणिज्य विभाग के कर पदाधिकारी गुलाब चंद्र उराव ने मैथन ओपी में रिपोर्ट दर्ज कराई है. इस शिकायत में उरांव ने बताया है कि कोलकाता के ट्रांसपोर्टर सह ट्रक मालिक लक्ष्मी नारायण भार्गव,चिरकुंडा चांच पोटारी निवासी स्थानीय ट्रांसपोर्टर सह मुखिया पति रमेश सिंह एवं ट्रक चालक सुखदेव प्रसाद यादव विभाग की ओर से जब्त ट्रक कार्यालय परिसर से लेकर भाग गए. मैथन पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है.
इस संबंध में वाणिज्य कर विभाग के चिरकुंडा अंचल के प्रभारी मनोज कुमार ने दूरभाष पर बताया कि 11 फरवरी को मैथन संजय चौक से ट्रक को पकड़ा गया था, उसे स्थानीय कार्यालय परिसर में रखा गया था. 13 फरवरी की देर रात स्थानीय ट्रांसपोर्टर, कार्यालय के गेट में लगे सिक्कड़ एवं ताले को ट्रक के धक्के से तोड़कर, ट्रक लेकर भाग गए. आरोप है कि ट्रक का परमिट भी नहीं था. इधर मैथन ओपी में मामला दर्ज कराए जाने की सूचना मिलने के बाद स्थानीय ट्रांसपोर्टर मामले को रफा-दफा कराने में लगे हैं.