धनबादः राजगंज बाजार में एक सीआरपीएफ जवान के साथ हेकड़ी दिखाते हुए थप्पड़ जड़ना प्रशिक्षु दरोगा को महंगा पड़ गया. बाघमारा एसडीपीओ की जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए एसएसपी अखिलेश बी वारियर ने प्रशिक्षु दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है.
राजगंज बाजार में 17 मई को सीआरपीएफ जवान मंजीत सिंह पूजा की समाग्री खरीदारी के लिए गया था. राजगंज चौक पर ड्यूटी में लगे प्रशिक्षु दरोगा हिमांशु कुमार और अभिषेक कुमार ने उन्हें रोका. मंजीत की गलती इतनी थी कि उसने हेलमेट नहीं पहन रखा था, जिसके कारण हिमांशु ने उसके साथ दुर्व्यवहार करते हुए थप्पड़ जड़ दिया था.
यह भी पढ़ेंः गढ़वा: सड़क हादसे में 2 युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस
बाद में उसे घसीटते हुए थाना ले गए. मंजीत ने मामले की शिकायत एसएसपी से लिखित रूप में की थी. एसएसपी द्वारा बाघमारा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल को घटना की जांच पड़ताल की जिम्मेदारी सौंपी गई.
जांच में यह बातें सही पाई गईं. थप्पड़ जड़ने का वीडियो पास की दुकान में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था. मंजीत ने इसका वीडियो भी एसएसपी को दिखाया थी. मंजीत सीआरपीएफ 101 बटालियन शांतिपुरम में तैनात है.