ETV Bharat / state

गया के गुरपा स्टेशन पर मालगाड़ी दुर्घटना के कारण ट्रेन रूट डायवर्जन, यात्रियों के लिए रेलवे की हेल्पलाइन जारी - धनबाद डेहरी ऑन सोन इंटरसिटी एक्सप्रेस

बुधवार सुबह गया के गुरपा रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई (Goods Train Accident At Gaya). इसके कारण अप और डाउन दोनों लाइन पर रेल यातायात बाधित हो गया है. यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए रेलवे ने हेल्पलाइन जारी की है, वहीं ट्रेन रूट डायवर्जन भी किया है (Train Route Diversion). कुछ ट्रेन निरस्त भी की गई हैं. जानें कौन सी ट्रेन का परिचालन होगा और किस रूट से.

Train route diversion
गया में रेल दुर्घटना के बाद रेल यातायात बाधित होने से धनबाद में परेशान लोग
author img

By

Published : Oct 26, 2022, 6:51 PM IST

धनबादः धनबाद रेल मंडल के कोडरमा और मानपुर रेलखंड के मध्य गया जिले के गुरपा स्टेशन के पास बुधवार सुबह 06.24 बजे कोयला लदी मालगाड़ी के 53 वैगन पटरी से उतर गए(Goods Train Accident At Gaya). इसके फलस्वरूप अप एवं डाउन लाइन पर रेल यातायात बाधित हो गया. संरक्षा के मद्देनजर इस रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनों के परिचालन में रेलवे ने अस्थायी बदलाव कर दिया है(Train Route Diversion).

ये भी पढ़ें-गया में मालगाड़ी बेपटरी होने से धनबाद में हंगामा, जानें क्या रही वजह



ट्रेनों की यात्रा का आंशिक समापन और ट्रेन रद्द

  • दिनांक 26.10.2022 को धनबाद से प्रस्थान करने वाली 13305 धनबाद-डेहरी ऑन सोन इंटरसिटी एक्सप्रेस की यात्रा का आंशिक समापन नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो में होगा.
  • दिनांक 26.10.2022 को आसनसोल से प्रस्थान करने वाली 13553 आसनसोल-वाराणसी एक्सप्रेस की यात्रा का आंशिक समापन धनबाद में होगा.
  • दिनांक 26.10.2022 को गया से प्रस्थान करने वाली 13546 गया-आसनसोल एक्सप्रेस की यात्रा का आंशिक समापन टनकुप्पा में होगा.
  • दिनांक 26.10.2022 को आसनसोल से प्रस्थान करने वाली 13545 आसनसोल-गया नहीं चलेगी.

  • ट्रेन का मार्ग परिवर्तन
  • दिनांक 26.10.2022 को हावड़ा से प्रस्थान करने वाली 12381 हावड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया आसनसोल-झाझा, पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलेगी.
  • दिनांक 26.10.2022 को कोलकाता से प्रस्थान करने वाली 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया आसनसोल-झाझा, पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलेगी.
  • दिनांक 26.10.2022 को पटना से प्रस्थान करने वाली 12365 पटना-रांची एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गया-डेहरी ऑन सोन-गढ़वा रोड-टोरी के रास्ते चलेगी.
  • दिनांक 26.10.2022 को कोलकाता से प्रस्थान करने वाली 12319 कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया आसनसोल-झाझा, पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलेगी.

इनका भी रूट बदल दिया गया

  • दिनांक 25.10.2022 को बीकानेर से प्रस्थान करने वाली 12260 बीकानेर-सियालदह एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गया-किऊल- झाझा के रास्ते चल रही है.
  • दिनांक 25.10.2022 को अजमेर से प्रस्थान करने वाली 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गया- किऊल- झाझा के रास्ते चल रही है.
  • दिनांक 25.10.2022 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12382 नई दिल्ली-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गया- किऊल- झाझा के रास्ते चलाई जा रही है.
  • दिनांक 24.10.2022 को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गया- किऊल- झाझा के रास्ते चलाई जा रही है.
  • दिनांक 25.10.2022 को आनंद विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 12444 आनंद विहार टर्मिनस-हल्दिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना-झाझा-आसनसोल के रास्ते चलाई जा रही है.
  • दिनांक 25.10.2022 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12802 नई दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया डेहरी ऑन सोन-गढवा रोड-बरकाकाना-मुरी के रास्ते चलाई जा रही है.


    धनबाद रेल मंडल के गुरपा स्टेशन पर मालगाड़ी दुर्घटना के कारण इन ट्रेन का भी मार्ग परिवर्तन और आंशिक समापन


    ट्रेनों का आंशिक समापन

  • 26.10.2022 को वाराणसी से प्रस्थान करने वाली 13554 वाराणसी-आसनसोल एक्सप्रेस की यात्रा का आंशिक समापन गया में कर दिया गया.

    ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन
  • दिनांक 26.10.2022 को हटिया से प्रस्थान करने वाली 18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया चंद्रपुरा-कतरासगढ़-धनबाद-प्रधानखंटा-झाझा- किउल-दिनकर ग्राम सिमरिया के रास्ते चलेगी.
  • दिनांक 26.10.2022 को पूर्णिया कोर्ट से प्रस्थान करने वाली 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गया-डेहरी ऑन सोन-गढ़वा रोड-टोरी-लोहरदगा-रांची के रास्ते चलाई जाएगी.
  • दिनांक 25.10.2022 को पुरी से प्रस्थान करने वाली 12801 पुरी-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया राजाबेरा-भंडारीडीह-(बरकाकाना छोड़कर)-गढ़वा रोड-डेहरी ऑन सोन के रास्ते चलाई जा रही है.

    धनबाद मंडल के अंतर्गत गुरपा में मालगाड़ी दुर्घटना के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के लिए जारी रेलवे हेल्पलाइनः इन नंबर्स पर कॉल कर यात्री जरूरी जानकारी ले सकते हैं.

    डीडीयू जंक्शन पर
    ● 05412-272260
    ● 9794849461

    गया जंक्शन पर
    ● 7070096337

    धनबाद मंडल के अंतर्गत गुरपा में मालगाड़ी दुर्घटना के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के लिए जारी रेलवे हेल्पलाइन
  • DHANBAD 8102928627
  • GOMOH 9471191511
  • KODERMA 9334837103


    धनबाद मंडल के गुरपा स्टेशन पर मालगाड़ी दुर्घटना के कारण ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन
  • दिनांक 26.10.2022 को हावड़ा से प्रस्थान करने वाली 12301 हावड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया आसनसोल-झाझा-पटना पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते किया जाएगा.
  • दिनांक 26.10.2022 को सियालदह से प्रस्थान करने वाली 12313 सियालदह-नई दिल्ली एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया आसनसोल-झाझा-पटना पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते किया जाएगा.
  • दिनांक 26.10.2022 को सियालदह से प्रस्थान करने वाली 12259 सियालदह-बीकानेर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया आसनसोल-झाझा-पटना पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलाई जाएगी.
  • दिनांक 26.10.2022 को हावड़ा से प्रस्थान करने वाली 12175 हावड़ा-ग्वालियर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया आसनसोल-झाझा-पटना पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलाई जाएगी.
  • दिनांक 26.10.2022 को रांची से प्रस्थान करने वाली 12366 रांची-पटना एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया टोरी-गढ़वा रोड-डेहरी ऑन सोन-गया के रास्ते चलाई जाएगी.

धनबादः धनबाद रेल मंडल के कोडरमा और मानपुर रेलखंड के मध्य गया जिले के गुरपा स्टेशन के पास बुधवार सुबह 06.24 बजे कोयला लदी मालगाड़ी के 53 वैगन पटरी से उतर गए(Goods Train Accident At Gaya). इसके फलस्वरूप अप एवं डाउन लाइन पर रेल यातायात बाधित हो गया. संरक्षा के मद्देनजर इस रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनों के परिचालन में रेलवे ने अस्थायी बदलाव कर दिया है(Train Route Diversion).

ये भी पढ़ें-गया में मालगाड़ी बेपटरी होने से धनबाद में हंगामा, जानें क्या रही वजह



ट्रेनों की यात्रा का आंशिक समापन और ट्रेन रद्द

  • दिनांक 26.10.2022 को धनबाद से प्रस्थान करने वाली 13305 धनबाद-डेहरी ऑन सोन इंटरसिटी एक्सप्रेस की यात्रा का आंशिक समापन नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो में होगा.
  • दिनांक 26.10.2022 को आसनसोल से प्रस्थान करने वाली 13553 आसनसोल-वाराणसी एक्सप्रेस की यात्रा का आंशिक समापन धनबाद में होगा.
  • दिनांक 26.10.2022 को गया से प्रस्थान करने वाली 13546 गया-आसनसोल एक्सप्रेस की यात्रा का आंशिक समापन टनकुप्पा में होगा.
  • दिनांक 26.10.2022 को आसनसोल से प्रस्थान करने वाली 13545 आसनसोल-गया नहीं चलेगी.

  • ट्रेन का मार्ग परिवर्तन
  • दिनांक 26.10.2022 को हावड़ा से प्रस्थान करने वाली 12381 हावड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया आसनसोल-झाझा, पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलेगी.
  • दिनांक 26.10.2022 को कोलकाता से प्रस्थान करने वाली 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया आसनसोल-झाझा, पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलेगी.
  • दिनांक 26.10.2022 को पटना से प्रस्थान करने वाली 12365 पटना-रांची एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गया-डेहरी ऑन सोन-गढ़वा रोड-टोरी के रास्ते चलेगी.
  • दिनांक 26.10.2022 को कोलकाता से प्रस्थान करने वाली 12319 कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया आसनसोल-झाझा, पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलेगी.

इनका भी रूट बदल दिया गया

  • दिनांक 25.10.2022 को बीकानेर से प्रस्थान करने वाली 12260 बीकानेर-सियालदह एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गया-किऊल- झाझा के रास्ते चल रही है.
  • दिनांक 25.10.2022 को अजमेर से प्रस्थान करने वाली 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गया- किऊल- झाझा के रास्ते चल रही है.
  • दिनांक 25.10.2022 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12382 नई दिल्ली-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गया- किऊल- झाझा के रास्ते चलाई जा रही है.
  • दिनांक 24.10.2022 को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गया- किऊल- झाझा के रास्ते चलाई जा रही है.
  • दिनांक 25.10.2022 को आनंद विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 12444 आनंद विहार टर्मिनस-हल्दिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना-झाझा-आसनसोल के रास्ते चलाई जा रही है.
  • दिनांक 25.10.2022 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12802 नई दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया डेहरी ऑन सोन-गढवा रोड-बरकाकाना-मुरी के रास्ते चलाई जा रही है.


    धनबाद रेल मंडल के गुरपा स्टेशन पर मालगाड़ी दुर्घटना के कारण इन ट्रेन का भी मार्ग परिवर्तन और आंशिक समापन


    ट्रेनों का आंशिक समापन

  • 26.10.2022 को वाराणसी से प्रस्थान करने वाली 13554 वाराणसी-आसनसोल एक्सप्रेस की यात्रा का आंशिक समापन गया में कर दिया गया.

    ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन
  • दिनांक 26.10.2022 को हटिया से प्रस्थान करने वाली 18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया चंद्रपुरा-कतरासगढ़-धनबाद-प्रधानखंटा-झाझा- किउल-दिनकर ग्राम सिमरिया के रास्ते चलेगी.
  • दिनांक 26.10.2022 को पूर्णिया कोर्ट से प्रस्थान करने वाली 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गया-डेहरी ऑन सोन-गढ़वा रोड-टोरी-लोहरदगा-रांची के रास्ते चलाई जाएगी.
  • दिनांक 25.10.2022 को पुरी से प्रस्थान करने वाली 12801 पुरी-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया राजाबेरा-भंडारीडीह-(बरकाकाना छोड़कर)-गढ़वा रोड-डेहरी ऑन सोन के रास्ते चलाई जा रही है.

    धनबाद मंडल के अंतर्गत गुरपा में मालगाड़ी दुर्घटना के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के लिए जारी रेलवे हेल्पलाइनः इन नंबर्स पर कॉल कर यात्री जरूरी जानकारी ले सकते हैं.

    डीडीयू जंक्शन पर
    ● 05412-272260
    ● 9794849461

    गया जंक्शन पर
    ● 7070096337

    धनबाद मंडल के अंतर्गत गुरपा में मालगाड़ी दुर्घटना के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के लिए जारी रेलवे हेल्पलाइन
  • DHANBAD 8102928627
  • GOMOH 9471191511
  • KODERMA 9334837103


    धनबाद मंडल के गुरपा स्टेशन पर मालगाड़ी दुर्घटना के कारण ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन
  • दिनांक 26.10.2022 को हावड़ा से प्रस्थान करने वाली 12301 हावड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया आसनसोल-झाझा-पटना पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते किया जाएगा.
  • दिनांक 26.10.2022 को सियालदह से प्रस्थान करने वाली 12313 सियालदह-नई दिल्ली एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया आसनसोल-झाझा-पटना पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते किया जाएगा.
  • दिनांक 26.10.2022 को सियालदह से प्रस्थान करने वाली 12259 सियालदह-बीकानेर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया आसनसोल-झाझा-पटना पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलाई जाएगी.
  • दिनांक 26.10.2022 को हावड़ा से प्रस्थान करने वाली 12175 हावड़ा-ग्वालियर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया आसनसोल-झाझा-पटना पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलाई जाएगी.
  • दिनांक 26.10.2022 को रांची से प्रस्थान करने वाली 12366 रांची-पटना एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया टोरी-गढ़वा रोड-डेहरी ऑन सोन-गया के रास्ते चलाई जाएगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.