धनबादः आईजी नवीन कुमार के घर पर हुई चोरी के बाद जिले के सिटी एसपी आर रामकुमार, विधि व्यवस्था डीएसपी मुकेश कुमार, सरायढेला थाना प्रभारी कन्हाई राम नीलांचल कॉलोनी स्थित उनके आवास पहुंचे. पुलिस अधिकारियों ने आईजी के पिता एपी सिंह से मामले की जानकारी ली.
कुछ घंटे बाद पुलिस अधिकारी उनके आवास से निकले, लेकिन मीडिया को कोई भी जानकारी देने से परहेज किया. हालांकि एसएसपी किशोर कौशल ने फोन पर बताया कि अबतक लिखित नहीं मिली है. लिखित आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आगे की जानकारी दी जाएगी.
पिता से की पूछताछ
सरायढेला थाना क्षेत्र के नीलांचल कॉलोनी में आईजी नवीन कुमार का आवास है. आईजी के पिता एपी सिंह परिवार के साथ यहां रहते हैं. एपी सिंह घर पर नहीं थे. वह घर से बाहर गए थे. घर मे चोरी होने की सूचना उन्हें फोन पर मिली. सूचना मिलने के बाद वह अपने आवास पहुंचे. धनबाद जिला प्रशासन के आला अधिकारी दल बल के साथ उनके आवास पहुंचे. पुलिस अधिकारियों ने मामले की जानकारी एपी सिंह से ली. जानकारी लेने के बाद सभी आवास से बाहर आए सिटी एसपी और डीएसपी ने मामले पर कुछ भी बोलने से इनकार किया. हालांकि एसएसपी किशोर कौशल ने फोन पर हुई बातचीत में बताया कि अबतक लिखित आवेदन नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि चोरी हुए चीजों का आंकलन किया जा रहा है. लिखित आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मामले की पूरी जानकारी दी जाएगी.
बताया जा रहा है कि आईजी के आवास पर दो पुलिस के जवानों को सुरक्षा के लिहाज से तैनात किया गया था. चोरी के वक्त दोनो कहां थे, अबतक इसकी जानकारी नहीं मिली है. लेकिन इतना तय माना जा रहा है कि दोनों जवानों पर गाज गिरने की पूरी संभावना है.