धनबादः रूस के हमला के बाद यूक्रेन के कई इलाके तबाह हो गए हैं. इससे यूक्रेन में रह रहे भारतीय डर के साए में जीने को मजबूर हैं. इसमें झारखंड के धनबाद जिले के भी छात्र-छात्राएं शामिल है. बाघमारा प्रखंड के हरिणा गांव के रहने वाले मनोज सिंह के बेटे विशाल दीप और सौरभ दोनों यूक्रेन में फंसे हुए है.
यह भी पढ़ेंःदुमका के छात्र यूक्रेन में फंसे, वीडियो भेजकर लगाई मदद की गुहार
मनोज सिंह ने अपने बेटे की सकुशल वतन वापसी की मांग राज्य सरकार से की है. इसके साथ ही मनोज ने सरकार की ओर से जारी फॉर्म को भरकर बाघमारा प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय में जमा किया है. मनोज सिंह ने बताया कि बड़ा बेटा विशाल दीप बीटेक कर नौकरी कर रहा है. वहीं छोटा बेटा सौरभ एमबीबीएस थर्ड ईयर का छात्र है. दोनों बेटे 3 सालों से यूक्रेन में रह रहे हैं.
उन्होंने कहा कि धनबाद आया था और पांच महीने पहले ही दोनों यूक्रेन गए हैं. दोनों कैपिटल क्यू में होस्टल में रह रहे हैं, जहां बंकर में रह रहे हैं. उन्होंने कहा कि दोनों बेटे से फोन पर बात हुई है. बेटे ने बताया है कि वार्डेन की ओर से छात्रों को बंकर में रखा गया है, जहां रुक रुक कर गोला बारूद की आवाजे सुनाई दे रही है.
बाघमारा प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील प्रजापति ने बताया कि इस प्रखंड के तीन छात्रों के यूक्रेन में फंसे होने की सूचना मिली है, जो यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहें हैं. इन छात्रों का ब्योरा मुख्यालय को भेज दिया है, ताकि शीघ्र वतन वापसी की कार्रवाई की जा सके. उन्होंने कहा कि जिनके लोग यूक्रेन में फंसे हैं, वह शीघ्र प्रशासन को सूचित करें.