ETV Bharat / state

Ukraine Crisis: यूक्रेन में फंसे धनबाद के तीन छात्र, सरकार से की वतन वापसी की मांग - धनबाद न्यूज

धनबाद के बाघमारा प्रखंड के तीन छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं. इन छात्रों के माता पिता ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन दिया है, ताकि बच्चा सकुशल वतन वापस आ सके.

students of Dhanbad trapped in Ukraine
यूक्रेन में फंसे धनबाद के तीन छात्र
author img

By

Published : Feb 26, 2022, 8:13 PM IST

धनबादः रूस के हमला के बाद यूक्रेन के कई इलाके तबाह हो गए हैं. इससे यूक्रेन में रह रहे भारतीय डर के साए में जीने को मजबूर हैं. इसमें झारखंड के धनबाद जिले के भी छात्र-छात्राएं शामिल है. बाघमारा प्रखंड के हरिणा गांव के रहने वाले मनोज सिंह के बेटे विशाल दीप और सौरभ दोनों यूक्रेन में फंसे हुए है.

यह भी पढ़ेंःदुमका के छात्र यूक्रेन में फंसे, वीडियो भेजकर लगाई मदद की गुहार

मनोज सिंह ने अपने बेटे की सकुशल वतन वापसी की मांग राज्य सरकार से की है. इसके साथ ही मनोज ने सरकार की ओर से जारी फॉर्म को भरकर बाघमारा प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय में जमा किया है. मनोज सिंह ने बताया कि बड़ा बेटा विशाल दीप बीटेक कर नौकरी कर रहा है. वहीं छोटा बेटा सौरभ एमबीबीएस थर्ड ईयर का छात्र है. दोनों बेटे 3 सालों से यूक्रेन में रह रहे हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि धनबाद आया था और पांच महीने पहले ही दोनों यूक्रेन गए हैं. दोनों कैपिटल क्यू में होस्टल में रह रहे हैं, जहां बंकर में रह रहे हैं. उन्होंने कहा कि दोनों बेटे से फोन पर बात हुई है. बेटे ने बताया है कि वार्डेन की ओर से छात्रों को बंकर में रखा गया है, जहां रुक रुक कर गोला बारूद की आवाजे सुनाई दे रही है.

बाघमारा प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील प्रजापति ने बताया कि इस प्रखंड के तीन छात्रों के यूक्रेन में फंसे होने की सूचना मिली है, जो यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहें हैं. इन छात्रों का ब्योरा मुख्यालय को भेज दिया है, ताकि शीघ्र वतन वापसी की कार्रवाई की जा सके. उन्होंने कहा कि जिनके लोग यूक्रेन में फंसे हैं, वह शीघ्र प्रशासन को सूचित करें.

धनबादः रूस के हमला के बाद यूक्रेन के कई इलाके तबाह हो गए हैं. इससे यूक्रेन में रह रहे भारतीय डर के साए में जीने को मजबूर हैं. इसमें झारखंड के धनबाद जिले के भी छात्र-छात्राएं शामिल है. बाघमारा प्रखंड के हरिणा गांव के रहने वाले मनोज सिंह के बेटे विशाल दीप और सौरभ दोनों यूक्रेन में फंसे हुए है.

यह भी पढ़ेंःदुमका के छात्र यूक्रेन में फंसे, वीडियो भेजकर लगाई मदद की गुहार

मनोज सिंह ने अपने बेटे की सकुशल वतन वापसी की मांग राज्य सरकार से की है. इसके साथ ही मनोज ने सरकार की ओर से जारी फॉर्म को भरकर बाघमारा प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय में जमा किया है. मनोज सिंह ने बताया कि बड़ा बेटा विशाल दीप बीटेक कर नौकरी कर रहा है. वहीं छोटा बेटा सौरभ एमबीबीएस थर्ड ईयर का छात्र है. दोनों बेटे 3 सालों से यूक्रेन में रह रहे हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि धनबाद आया था और पांच महीने पहले ही दोनों यूक्रेन गए हैं. दोनों कैपिटल क्यू में होस्टल में रह रहे हैं, जहां बंकर में रह रहे हैं. उन्होंने कहा कि दोनों बेटे से फोन पर बात हुई है. बेटे ने बताया है कि वार्डेन की ओर से छात्रों को बंकर में रखा गया है, जहां रुक रुक कर गोला बारूद की आवाजे सुनाई दे रही है.

बाघमारा प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील प्रजापति ने बताया कि इस प्रखंड के तीन छात्रों के यूक्रेन में फंसे होने की सूचना मिली है, जो यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहें हैं. इन छात्रों का ब्योरा मुख्यालय को भेज दिया है, ताकि शीघ्र वतन वापसी की कार्रवाई की जा सके. उन्होंने कहा कि जिनके लोग यूक्रेन में फंसे हैं, वह शीघ्र प्रशासन को सूचित करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.