धनबाद: वासेपुर के जमीन कारोबारी लाला खान की बीच सड़क पर गोली मारकर फरार अपराधियों को पुलिस ने बोकारो से धर दबोचा है. लाला खान हत्याकांड में पुलिस ने बोकारो के सेक्टर-12 थाना क्षेत्र स्थित बारी को-ऑपरेटिव के एक मकान में छापेमारी कर 3 युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में मनीष सिंह, विवेक सिंह और शिव शंकर यादव शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- जमीन कारोबारी हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
गिरफ्तार तीनों युवकों का संबंध बिहार के सिवान महाराजगंज से है. उनके पास से 10 लाख से अधिक रुपए भी बरामद किए गए हैं. यह तीनों बारी को-ऑपरेटिव के प्लॉट संख्या 420 बी स्थित अशोक सिंह के मकान में घटना के बाद छिपकर रह रहे थे.
मनीष सिंह का करीबी अशोक सिंह है. हत्याकांड से जुड़ी जानकारी के आधार पर एएसपी पहुंचे. धनबाद एएसपी को सूचना मिली थी कि लाला हत्याकांड का मुख्य आरोपी आशीष बोकारो के बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी में रह रहा था. धनबाद एएसपी ने एसपी बोकारो से संपर्क कर सेक्टर-12 इंस्पेक्टर उज्ज्वल साह के नेतृत्व में बारी को-ऑपरेटिव प्लॉट संख्या 420 बी में छपेमारी की.
लाला खान को मारी थीं 2 गोलियां
जानकारी के अनुसार मनीष रामगढ़ रांची रेंज के गैंगस्टर सुशील श्रीवास्तव के बेटे अमन श्रीवास्तव गिरोह का शार्प शूटर है. तीनों गिरफ्तार युवकों को लेकर पुलिस धनबाद पहुंची है.
जमीन कारोबारी लाला खान की 12 मई को वासेपुर में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. लाला खान अपनी मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहा था. वासेपुर जब्बार मस्जिद के पास दो मोटरसाइकिल सवार शूटरों ने उन्हें काफी नजदीक से दो गोली मार दी थी, जो उनकी गर्दन और सिर के पीछे लगी थी. लाला खान को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.