ETV Bharat / state

धनबादः कोरोना काे मात देकर घर लौटे 31 मरीज, चेहरे पर दिखी खुशी

धनबाद के अस्पतालों के कोरोना आइसोलेशन वार्ड से लगातार अच्छी खबरें मिल रही हैं. यहां से रोजाना मरीज स्वस्थ होकर घर लौट रहे हैं. शुक्रवार को भी 31 मरीज कोरोना को मात देकर अस्पताल से अपने-अपने घर लौट गए.

कोरोना काे मात देकर घर लौटे 31 मरीज
कोरोना काे मात देकर घर लौटे 31 मरीज
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 3:04 AM IST

धनबाद: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने का सिलसिला लगातार जारी है. प्रतिदिन मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट रहे हैं. शुक्रवार को भी 31 मरीजों ने कोरोना को मात देकर अस्पताल से अपने-अपने घर लौट गए. कोरोना से जंग जीतकर अपने घरों को लौट रहे मरीजों के चेहरों पर खुशी झलक रही थी.

क्या कहते हैं उपायुक्त

इस संबंध में उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने बताया कि निरसा पॉलिटेक्निक से 18, सेंट्रल अस्पताल से 9, पीएमसीएच कैथ लैब से 3 तथा सदर अस्पताल से एक व्यक्ति को डिस्चार्ज किया गया. शुक्रवार को अस्पताल से सभी स्वस्थ हुए 31 मरीजों को हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. साथ ही साथ उन्हें 14 दिनों के होम क्वॉरेंटाइन रहने को कहा गया.

3 कोरोना मरीजों की मौत

राज्य में गुरुवार को 395 नए संक्रमितों की पहचान की गई. वहीं, 461 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए. इनमें रांची से 109 मरीज शामिल हैं. अब तक ठीक हाेने वाले मरीजों की तादाद 94,326 हो गई है. इधर, शुक्रवार को राज्यभर में तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई. इनमें पलामू, रामगढ़ और रांची से 1-1 मरीज शामिल हैं.

धनबाद: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने का सिलसिला लगातार जारी है. प्रतिदिन मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट रहे हैं. शुक्रवार को भी 31 मरीजों ने कोरोना को मात देकर अस्पताल से अपने-अपने घर लौट गए. कोरोना से जंग जीतकर अपने घरों को लौट रहे मरीजों के चेहरों पर खुशी झलक रही थी.

क्या कहते हैं उपायुक्त

इस संबंध में उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने बताया कि निरसा पॉलिटेक्निक से 18, सेंट्रल अस्पताल से 9, पीएमसीएच कैथ लैब से 3 तथा सदर अस्पताल से एक व्यक्ति को डिस्चार्ज किया गया. शुक्रवार को अस्पताल से सभी स्वस्थ हुए 31 मरीजों को हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. साथ ही साथ उन्हें 14 दिनों के होम क्वॉरेंटाइन रहने को कहा गया.

3 कोरोना मरीजों की मौत

राज्य में गुरुवार को 395 नए संक्रमितों की पहचान की गई. वहीं, 461 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए. इनमें रांची से 109 मरीज शामिल हैं. अब तक ठीक हाेने वाले मरीजों की तादाद 94,326 हो गई है. इधर, शुक्रवार को राज्यभर में तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई. इनमें पलामू, रामगढ़ और रांची से 1-1 मरीज शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.